- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP By-election 2021:...
MP By-election 2021: रैगांव विधानसभा उपचुनाव में 19 प्रत्याशियों ने भरा फार्म
सतना (Satna) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हो रहे उपचुनाव (By-Election) को लेकर अब प्रत्याशियों के आवेदन फार्म भरने का काम पूरा हो गया है। आखिरी दिन कुल 19 लोगो ने आवेदन फार्म भरकर चुनाव में अपनी दावेदारी ठोक दिया है।
सीएम ने किया ऐलान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने सतना (Satna) के रैगांव (Raigao) में कहा कि यह आत्म निर्भर रैगांव बनेगा। उन्होने पूर्व विधायक जुगुल किशोर बागरी को याद करते हुए कहा कि भाजपा सरकार उनके हर काम को पूरा करेगी। सीएम शिवराज ने कहा कि रैगांव को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे। शिवराज ने पुष्पराज बागरी की तारीफ करते हुए कहा, आज आप बहुत बड़े हो गए। आपसे जनता कार्यकर्ता के सामने वादा है कि आपके मान सम्मान में कमी नही होने देंगे। इशारे में कहा रैगांव का कालेज जुगुल बागरी के नाम होगा।
19 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा
30 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रक्रिया जंहा शुरू हो गई है वही उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी भी ठोक दी है। जो आवेदन फार्म भरे गए है उसके तहत 19 उम्मीदवारों ने विधायक का चुनाव लड़ने के लिए फार्म भरा हैं। उनमें से दद्दू अहिरवार, बाल गोविंद चौधरी, पुष्पराज बागरी, राम गरीब, कल्पना वर्मा (निर्दलीय), राजेश कुमार सूर्यवंशी, धीरेंद्र सिंह धीरू, पुष्पेंद्र बागरी, राजा भैया कोरी, रामनरेश चौधरी, राजेंद्र डोहर, कल्पना वर्मा (कांग्रेस), शिव नारायण दाहिया, राम निवास चौधरी, सुरेंद्र भारती, चौरसिया चौधरी, नंद किशोर प्रजापति, प्रतिमा बागरी और वंदना बागरी ने आवेदन फार्म भरा है।