मध्यप्रदेश

MP: पानी के बहाव में बह गया पुल, एमपी में स्टेट हाईवे हुआ बंद

MP: पानी के बहाव में बह गया पुल, एमपी में स्टेट हाईवे हुआ बंद
x
MP News: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-69 पर नवनिर्मित सुखतवा पुल गिर जानें से बंद हुआ सड़क मार्ग।

MP Latest News: लगातार हो रही बारिश से एमपी (MP) के कई क्षेत्रों में तबाही की खबरें आ रही हैं। तो वहीं पुल टूट जाने से एमपी का स्टेट हाईवे सड़क मार्ग बंद हो गया है। यह घटना भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-69 पर नवनिर्मित सुखतवा पुल का है। जहाँ पुल का एक हिस्सा बह गया। यह पुल नर्मदापुरम-बैतूल के बीच है।

खंडवा स्टेट हाईवे भी बंद

खबरों के तहत इसी तरह डोलरिया के पास हथेड़ नदी में बाढ़ आने से नर्मदापुरम से हरदा-खंडवा स्टेट हाईवे भी बंद हो गया है। हाईवें मार्ग बंद हो जाने से जहाँ सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई वही आवागमन प्रभावित होने से यात्रियों को समस्या आ रही है।

ऐसे बढ़ रहा नदियों का जलस्तर

दरअसल मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश होने से नदियां उफनाई हुई हैं। तो वहीं तवा डैम में जल भराव ज्यादा होने के कारण दूसरी बार उसके गेट खोले गए है। जिससे क्षेत्र की नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।

यहाँ बारिश का अलर्ट

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों माने तो भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में मध्यम से भारी बारिश होगी। इंदौर में भी मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटे तक भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

Next Story