मध्यप्रदेश

MP Board Exam New Time Table 2023: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी की 10वीं-12वीं की नई परीक्षा तिथियां

MP Board Exam 2022-23
x
MP Board Exam New Time Table 2023: एमपी बोर्ड परीक्षा अब फरवरी के बजाय अब परीक्षाएं मार्च 2023 से शुरू होंगी।

MP Board Exam New Time Table 2023: समय पर बोर्ड की परीक्षा आयोजित होने से छात्रों को जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समय मिल जाता है वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा परिणाम भी समय पर जारी कर दिया जाता है। सब बातों को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 13 फरवरी से 25 मार्च 2023 तक प्रायोगिक परीक्षा तथा 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 सैद्धांतिक परीक्षा आयोजित करने का योजना बनाई गई थी। लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्यों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद अब फरवरी के बजाय अब परीक्षाएं मार्च 2023 से शुरू होंगी।

अब मार्च में होंगी परीक्षाएं

एक और जहां माध्यमिक शिक्षा मंडल 15 फरवरी से वार्षिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय ले रहा था। वही मंडल के सदस्यों ने इसका विरोध हुए परीक्षा की डेट आगे बढ़ाए जाने की मांग की। जिसके बाद परीक्षा मंडल ने निर्णय लेते हुए बताया कि अब बोर्ड की परीक्षा मार्च में आयोजित होगी।

फरवरी मे होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

मुख्य परीक्षा आयोजित करने के लिए जहां 1 मार्च 2023 का समय निश्चित कर दिया गया है । वही बताया गया है कि प्रायोजित परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जाएंगी।परीक्षा का विस्तृत टाइम टेबल आने वाले दिनों में बहुत जल्दी ही जारी किया जाएगा।

मंडल सदस्यों ने दिया तर्क

फरवरी में परीक्षा न करवाने के लिए मंडल सदस्यों ने तर्क देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ने का समय नहीं मिल पाता। 15 फरवरी से परीक्षा शुरू होने पर कोर्स भी अधूरा रह जाता है। जो विद्यालय कोर्स पूरा करने का दावा करते हैं उनका भी कोर्स विधिवत ढंग से पूर्ण नहीं होता।

छात्रों को मिलता था फायदा

अगर बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होकर मार्च के पहले सप्ताह में समाप्त हो जाती हैं तो 12वीं के छात्रों को काफी लाभ मिलता है। छात्रों के दिमाग से जैसे ही कोर्स का टेंशन समाप्त होता है छात्र नीट, जेईई जैसी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाते हैं। लेकिन अब मार्च में शुरू होने वाली परीक्षाएं निश्चित तौर पर अप्रैल में समाप्त होगी और छात्रों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कम समय मिलेगा।

Next Story