मध्यप्रदेश

MP BOARD EXAM 2023 Guidelines: 19 लाख छत्रों के लिए जरूरी खबर, 10th-12th बोर्ड परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश जारी, जानें

MP Board Exam Paper Leak News
x
MP BOARD EXAM 2023 Latest Update: एमपी बोर्ड ने परीक्षा को लेकर जारी किए निर्देश

MP Board Exam 2023 Guidelines: एक मार्च से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने जा रही माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा (Board of Secondary Education Examination) को लेकर बोर्ड ने निर्देश जारी कर दिए है। इसे बोर्ड की आर्फिशियल वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। जिसके तहत छात्रों को परीक्षा के समय पालन करना जरूरी होगा।

MP Board Exam 2023

इस तरह के निर्देश

जो निर्देश जारी किए गए हैं उसके तहत छात्रों को परीक्षा केन्द्रों में एक घंटे पहले पहुचना होगा, यानि की परीक्षा ठीक 9 बजे शुरू हो जएगी। ऐसे छात्रों को 8 बजे पहुचना पड़ेगा। 8.30 से प्रवेश पत्रों की जांच की जाएगी। जिसके बाद छात्र परीक्षा कक्षों में प्रवेश करेगें। 8.45 से उत्तर-पुस्तिकाओं का वितरण तो वही 9 बजे प्रश्न-पत्रों का वितरण किया जाएगा।

परीक्षा कक्ष में होगा यह प्रतिबंधित

जानकारी के तहत बोर्ड के द्वारा जो निर्देश जारी किए गए है उसके तहत परीक्षा केंद्र में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, केलकुलेटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री प्रतिबंधित रहेगी। पानी का बोतल भी पारदर्शी होना अनिवार्य है।

19 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी ले रहे हिस्सा

मध्यप्रदेश में इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में 19 लाख से ज्यादा परीक्षाथी हिस्सा ले रहे है। जिन्होने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया है। इसके लिए बोर्ड ने 3800 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जंहा बोर्ड के निर्देशों के तहत परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।

10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से

1 मार्च -हिंदी

3 मार्च -उर्दू

7 मार्च -सामाजिक विज्ञान

11 मार्च -गणित

14 मार्च -संस्कृत

17 मार्च -अंग्रेजी

20 मार्च -विज्ञान

25 मार्च -मराठी गुजराती पंजाबी सिंधी

12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च से

2 मार्च -हिंदी

4 मार्च -अंग्रेजी

6 मार्च -फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हसबेंडरी, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास

10 मार्च -बायोलॉजी

13 मार्च -बायो टेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला

15 मार्च -राजनीति शास्त्र

18 मार्च -केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, ड्राइंग और पेंटिंग

21 मार्च -मैथमेटिक्स

24 मार्च -समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होम साइंस, ड्राइंग और डिजाइनिंग, बुक्कीपिंग

27 मार्च -इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज

28 मार्च -भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन और हॉर्टिकल्चर, स्टील लाइफ एंड डिजाइन

29 मार्च -उर्दू

31 मार्च -एनएसक्यूएफ, शारीरिक शिक्षा

1 अप्रैल - संस्कृत

Next Story