मध्यप्रदेश

MP Board 5th, 8th Result 2023: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं व 8वीं का नया रिजल्ट जारी, 89000 छात्र और हुए पास

Sanjay Patel
6 Jun 2023 12:51 PM IST
MP Board 5th, 8th Result 2023: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं व 8वीं का नया रिजल्ट जारी, 89000 छात्र और हुए पास
x
MP Board 5th, 8th Result 2023: एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा पांचवीं और आठवीं का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रीचेकिंग के बाद दोबारा परिणाम घोषित किए गए हैं।

MP Board 5th, 8th Result 2023: एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा पांचवीं और आठवीं का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रीचेकिंग के बाद दोबारा परिणाम घोषित किए गए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर आयोजित कराई गई थी। इन परीक्षाओं के वार्षिक परिणाम विगत 15 मई को घोषित किए गए थे। जिसमें कई स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट मार्क्स की इंट्री नहीं करने के कारण कुछ छात्र फेल हो गए थे। यह छात्र मात्र एक या दो सब्जेक्ट में अनुत्तीर्ण थे।

छात्रों को मिलेगी नई मार्कशीट

कक्षा पांचवीं और आठवीं के ऐसे छात्र जो पूर्व में 15 मई को जारी हुए परिणाम में केवल एक या दो सब्जेक्ट में फेल थे अथवा जिनके स्कूलों द्वारा उनके प्रोजेक्ट कार्यों के नंबर की इंट्री उनकी मार्कशीट में नहीं किए जाने के कारण वह अनुत्तीर्ण हो गए थे। उनका रीचेकिंग के बाद दोबारा परिणाम जारी किए गए हैं। संशोधित परीक्षा परिणाम में बदलाव की स्थिति में संबंधित स्कूल ऐसे छात्रों को नई मार्कशीट उपलब्ध करवाएंगे। छात्र राज्य शिक्षा केन्द्र की वेबसाइट पर जाकर कक्षा पांचवीं व आठवीं का स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।

89 हजार छात्र और हुए उत्तीर्ण

इस संबंध में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र एस धनराजू के मुताबिक स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार के दिशा निर्देशों के अनुसार विभाग ने समस्त 24 लाख विद्यार्थियों के डाटा विश्लेषण के उपरांत ऐसे लगभग 3 लाख 89 हजार से अधिक छात्रों को चिन्हित किया जो स्कूलों के द्वारा प्रोजेक्ट अंकों की एंट्री नहीं करने के कारण अथवा एक या दो सब्जेक्ट्स में अनुत्तीर्ण थे। पांचवीं और आठवीं के परिणाम की रीचेकिंग के दौरान 89 हजार छात्र और उत्तीर्ण हुए हैं।

छात्रों के उत्तीर्ण होने का बढ़ा प्रतिशत

छात्रहित में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों का पुनः परीक्षण करने का निर्णय राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा लिया गया। जिसके लिए समयबद्ध कार्यनीति तैयार की गई। 27 मई से 3 जून अल्प अवधि में 3 लाख 89 हजार 764 छात्रों की लगभग 5 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का पुनः परीक्षण किया गया। जिसमें अंको की प्रविष्टि तथा प्राप्तांकों का मिलान कर आवश्यकता होने पर सुधार किया गया। इसके साथ ही शालाओं को प्रोजेक्ट अंकों की प्रविष्टि का अवसर भी प्रदान किया गया। इस प्रक्रिया के उपरांत सत्र 2022-23 में कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 82.27 से बढ़कर 86.02 प्रतिशत हो गया है। जबकि कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 76.02 से बढ़कर 80.29 प्रतिशत पर पहुंच गया है। रीचेकिंग के उपरांत कक्षा 5वीं के 44 हजार 293 और कक्षा 8वीं के 44 हजार 751 अतिरिक्त विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं।

Next Story