- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी बोर्ड...
एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर अपडेट, इस दिन जारी होंगे परिणाम
MP Board 12th Supplementary Exam Result Date Latest Update: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने अब तक हायर सेकंडरी (12वीं) की सप्लीमेंट्री परीक्षा (MP Board 12th Supplementary Exam) का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। नया शिक्षा सत्र शुरू हुए डेढ़ महीने से ज्यादा समय बीत चुका है।
जिसके चलते सप्लीमेंट्री वाले छात्रों का काफी कोर्स छूट भी गया है। जानकारी के अनुसार हायर सेकंडरी में एक लाख से ज्यादा छात्रों को सप्लीमेंट्री आई थी। इधर, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन छात्रों का अधूरा है, उनकी अलग क्लास लगाकर पूरा किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि एमपी बोर्ड इस महीने के अंत तक हायर सेकंडरी का रिजल्ट घोषित कर सकता है। जो छात्र एक विषय में फेल हुए उन्हें पूरक मिली थी।
तो वहीं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पांचवें राउंड कॉलेज लेवल काउंसिलिंग आयोजित की जा रही है। इसके तहत सरकारी और प्राइवेट कॉलजों में संचालित बीए, बीएससी बीकॉम आदि यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए मंगलवार को सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी।
इसके अनुसार चयनित छात्र 26 अगस्त तक फीस जमा कर सकेंगे। विभाग ने अलगे राउंड शेड्यूल भी जारी नहीं किया है। ऐसे में बारहवीं की सप्लीमेंट परीक्षा नहीं आने के कारण कई छात्र एडमिशन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे।