- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Board 10th 12th...
MP Board 10th 12th Result 2023 Date and Time: 10वीं-12वीं का रिजल्ट को लेकर अभी-अभी आई Latest Update
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने वाले हैं। सीबीएसई द्वारा पहले ही बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम कल गुरुवार 25 मई को जारी किया जाएगा। जानकारी मिल रही है कि मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार परीक्षा परिणाम की घोषणा देपहर 12.30 पर भोपाल में एमपी बोर्ड आफिस के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान जारी करेंगे। परीक्षा परिणाम जारी करने के संबंध में बोर्ड द्वारा सभी आवश्यक तैयारी करते हुए प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
यहां देखें रिजल्ट
10वी और 12वीं का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया जायेगा। यह परिक्षा परिणाम एमपी बोर्ड की वेबसाइट एमपीबीएससी. एनआईसी. इन पर देखा जा सकता है। वहीं बताया गया है कि मोबाइल एप पर परिक्षा परिणाम देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई या फिर एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक और आवेदन क्रमांक डालना होगा। इसके बाद परिणाम दिख जायेगा।
10वी और 12वीं का परीक्षा परिणाम छात्र www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, https://www.fastresult.in, www.examresults.net और www.examresults.net/mp पर अपने परिणाम देख सकेंगे।
परिणाम के इंतजार में 19 लाख छात्र
वर्ष 2023 में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में प्रदेश के करीब 19 लाख छात्र शामिल हुए थे। मध्यप्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा 27 मार्च को समाप्त हुई तब से छात्र परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे है। इसी तरह 12वीं की परीक्षा 1 अप्रैल को समाप्त हुई थी।
बात अगर 2022 की करें तो बोर्ड की परीक्षा में 10 लाख 29 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम की घोषणा वर्ष 2022 में 29 अप्रैल को कर दी गई थी। पिछले वर्ष 56.84 छात्र तथा 62.47 छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
वही 2021 में कोविड-19 की वजह से बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका था। छात्रों को अगली कक्षा में अर्धवार्षिक, प्री बोर्ड और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया गया था।