- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी: विकासखण्ड स्तरीय...
एमपी: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला 24 अप्रैल से 2 मई तक, योग्यता एवं पात्रता जान लें
मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार विभिन्न विकासखंडो में रोजगार मेलो का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में आईटीआई सतना द्वारा 24 अप्रैल से 2 मई तक जिले में स्थित समस्त आईटीआई में एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस का एकदिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जावेगा।
जानकारी देते हुए सतना जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 24 अप्रैल को शासकीय महाविद्यालय रामपुर बघेलान, 25 अप्रैल को शासकीय आईटीआई रामनगर, 26 अप्रैल को शासकीय आईटीआई अमरपाटन, 27 अप्रैल को शासकीय आईटीआई मैहर, 28 अप्रैल को शासकीय आईटीआई उचेहरा, 29 अप्रैल को शासकीय आईटीआई नागौद, 1 मई को शासकीय आईटीआई बिरसिंहपुर तथा 2 मई को जिला रोजगार सतना में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा।
यह होगी पात्रता
मिली जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड/सुपरवाइजर पद हेतु आयु 21 से 37 वर्ष तथा योग्यता 10वीं से 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार आवेदक अपने मूल रिकार्ड के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध की विस्तृत जानकारी राहुल साहू मो. 9131557489 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।