मध्यप्रदेश

MP BJP State Core Group & Election Committee List: रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल का कद बढ़ा, धुरविरोधी सिंधिया-पवैया भी लिस्ट में

MP BJP State Core Group & Election Committee List: रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल का कद बढ़ा, धुरविरोधी सिंधिया-पवैया भी लिस्ट में
x
MP BJP State Core Group & Election Committee List: वीडी शर्मा के कार्यकाल का पहला कोर ग्रुप जारी कर दिया गया है. धुरविरोधी सिंधिया-पवैया के अलावा मंत्रियों में सिर्फ नरोत्तम मिश्रा एवं भूपेंद्र सिंह को जगह मिली है. वहीं पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल का कद संगठन स्तर पर बढ़ा है.

MP BJP State Core Group & Election Committee List: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के ठीक पहले मध्यप्रदेश भाजपा की कोर ग्रुप एवं चुनाव समिति की सूची जारी कर दी गई है. धुरविरोधी सिंधिया-पवैया के अलावा मंत्रियों में सिर्फ नरोत्तम मिश्रा एवं भूपेंद्र सिंह को जगह मिली है. वहीं पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) का कद संगठन स्तर पर बढ़ा है.

एमपी भाजपा के कोर ग्रुप की सूची शुक्रवार की देर शाम जारी हो गयी है. साथ ही अनुशासन समिति, आर्थिक समिति और चुनाव समितियां भी बना दी गई. यह प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) के कार्यकाल की पहली सूची है. इससे पहले पूर्व अध्यक्ष के समय की गठित समितियां व कोर-ग्रुप काम कर रहे थे.

शुक्रवार को जारी इस सूची में सिर्फ शिवराज सरकार के दो ही केबिनेट मंत्री को जगह दी गई है, जिसमें नरोत्तम मिश्रा पहले से ही इस ग्रुप में शामिल थें अब वीडी के कोर ग्रुप में भूपेंद्र सिंह को जगह दी गई है. ख़ास बात यह है कि इस लिस्ट में धुर विरोधी सिंधिया एवं पवैया एक साथ हैं. इसके अलावा महत्वपूर्ण यह भी है कि लिस्ट में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल का भी नाम है. शुक्ल केबिनेट के दावेदार थें लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल पाई थी. अब संगठन स्तर पर उनका कद बढ़ा है. कोर ग्रुप में वे एकमात्र विधायक हैं, जिन्हे इस लिस्ट में जगह मिली है. इसके अलावा उनका नाम चुनाव समिति की सूची में भी है.

प्रदेश कोर-ग्रुप की सूची:

  • वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष,
  • शिवराज सिंह चौहान सीएम,
  • नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री,
  • कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय महासचिव,
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री,
  • फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय राज्यमंत्री,
  • राकेश सिंह पूर्व अध्यक्ष,
  • नरोत्तम मिश्रा व भूपेंद्र सिंह मंत्री,
  • लाल सिंह आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अजा मोर्चा,
  • जयभान सिंह पवैया पूर्व मंत्री,
  • राजेंद्र शुक्ला विधायक,
  • हितानंद शर्मा संगठन महामंत्री,
  • कविता पाटीदार प्रदेश महामंत्री व
  • ओमप्रकाश धुर्वे राष्ट्रीय मंत्री
  • विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव व सह-प्रभारी पंकजा मुंडे शामिल किए गए हैं.

प्रदेश चुनाव समिति की सूची

  • प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,
  • सीएम शिवराज सिंह चौहान,
  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,
  • राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,
  • केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक व ज्योतिरादित्य सिंधिया,
  • पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह,
  • केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते,
  • मंत्री नरोत्तम मिश्रा व भूपेंद्र सिंह,
  • अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य,
  • विधायक राजेंद्र शुक्ल,
  • सांसद गजेंद्र सिंह पटेल,
  • विधायक रामपाल सिंह,
  • संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,
  • प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष माया नारोलिया,
  • राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,
  • प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव व
  • सह-प्रभारी पंकजा मुंडे
Next Story