- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- नॉन स्टॉप चलेगी एमपी...
मध्यप्रदेश
नॉन स्टॉप चलेगी एमपी विधानसभा, लंच ब्रेक पर लगा विराम, अध्यक्ष गिरीश गौतम ने लिया फैसला
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
13 Sept 2022 6:05 PM IST
Updated: 2022-09-13 12:38:34
x
MP Vidhan Sabha News: एमपी विधानसभा में लंच ब्रेक पर अब विराम लग गया है और विधानसभा अध्यक्ष ने इसे बंद कर दिया है
MP Vidhan Sabha News: मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र मंगलवार को अपने निर्धारित समय पर शुरू किया गया तो वही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने एक बड़ा निणर्य लेते हुए लंच ब्रेक पर विराम लगा दिए है। यानि कि अब विधानसभा नॉन स्टॉप शाम 7.30 तक चलेगी।
डेढ़ घटे का होता था लंच ब्रेक
दरअसल अभी तक विधानसभा में दोपहर के समय डेढ़ घंटे का लंच ब्रेक होता था। इस दौरान सभी भोजन-पानी करते थें, लेकिन इसें अब बंद कर दिया गया है। विधानसभा सभा अध्यक्ष गौतम ने कहा कि सत्र के बीच में विधायक अपने सुविधा के अनुसार भोजन पानी कर सकेंगे, जबकि विधानसभा लगातार चलेगी।
विधायकों को बोलने का मिलेगा मौका
लंच ब्रेक बंद करने के निणर्य को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने कहा कि यह निणर्य इसलिए लिया गया है कि ताकि विधायकों को ज्यादा-से-ज्यादा बोलने का मौका मिल सकें। लंच ब्रेक के इस डेढ़ घंटे में विधायकों को बोलने का पूरा मौका मिल सकेगा।
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
Next Story