- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Appointment...
MP Appointment Canceled: मध्यप्रदेश के 15 DPM, 7 DCM और 10 DAM की नियुक्ति निरस्त
Appointment Canceled
MP Appointment Canceled: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) ने अपने ही आदेश को पलटते हुए प्रदेश के 15 डीपीएम, 7 डीसीएम एवं 10 डीएएम की नियुक्ति निरस्त कर दिया है। मामले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एक आदेश जारी किया गया है। बता दें कि संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने 12 नवंबर को जारी आदेश के माध्यम से जून 2021 में जारी किये गये उस नियुक्ति आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर कर दिया था जिसके द्वारा रीवा, सीधी सहित प्रदेश में 15 डीपीएम, 7 डीसीएम एवं 10 डीएएम की पदस्थापना की गई थी।
बताया गया है कि संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा पूर्व में जारी किये गये आदेश के मुताबिक फरवरी 21 में संविदा जिला कार्यक्रम प्रबंधक 15, संविदा जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर के 7 एवं संविदा जिला लेखा प्रबंधक 10 रिक्त पदों की पूर्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। इस विभागीय परीक्षा के बाद जून 2021 में निर्धारित मासिक मानदेय पर संबंधितों की संविदा नियुक्ति की गई थी।
यह भी बताया गया है कि भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से की गई थी। जिसकी जांच में तकनीकी त्रुटि सामने आने पर जांच समिति द्वारा विभागीय परीक्षा का संपूर्ण परिणाम निरस्त किये जाने का प्रस्ताव किया था। जांच समिति द्वारा 8 नवंबर 21 को प्रस्तुत किये गये जांच प्रतिवेदन में भर्ती प्रक्रिया निरस्त किये जाने की अनुशंसा की गई थी। जिसके बाद 7 जून 21 को जारी किया गया नियुक्ति आदेश निरस्त कर दिया गया।
इस मामले में संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा 12 नवंबर को नियुक्ति आदेश निरस्त करने का आदेश जारी किया था किंतु उसके अगले ही संशोधित आदेश जारी करते हुए संबंधितों को आगामी आदेश तक कार्य करने का निर्देश दिया था। मिशन की इस व्यवस्था से कार्यप्रणाली पर उंगली उठ रही थी। जिसके बाद नियुक्ति निरस्त करने का आदेश जारी किया गया।