मध्यप्रदेश

MP : बाइक सवारों पर पलटी रेत लोड ट्रैक्टर ट्राली, तीन युवकों की मौत

News Desk
18 April 2021 5:48 PM IST
MP : बाइक सवारों पर पलटी रेत लोड ट्रैक्टर ट्राली, तीन युवकों की मौत
x
मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि एक बाइक में सवार तीन युवकों पर अवैध रेत लोड तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमें दबने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि एक बाइक में सवार तीन युवकों पर अवैध रेत लोड तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमें दबने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार नैपरी गांव निवासी चंद्रेश जाटव उम्र 16 साल के पिता जाहर सिंह जाटव को पुलिस ने पूछताछ के नाम पर तीन दिन से थाने में बैठा रखा था। बीते तीन दिन से थाने में बंद जाहर सिंह के लिए उसके घर नैपरी से खाना आया था। शनिवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब चन्द्रेश जाटव अपने फूफा नरेंद्र जाटव उम्र 30 साल निवासी मुरैना व जीजा संदीप पुत्र महेश जाटव उम्र 20 साल निवासी खितरपाल विजयपुर के साथ बाइक से कैलारस थाने में बंद पिता का टिफिन लेकर जा रहा था। जब बाइक एमएस रोड पर आंतरी स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास से होकर गुजर रही थी उसी समय तेज रफ्तार में अवैध रेत लोड ट्रैक्टर ट्राली आई और अनियंत्रित होकर बाइक पर ही पलट गई। जिससे ट्राली के नीचे दबने से चंद्रेश, संदीप व नरेंद्र जाटव की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर कैलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्राली के नीचे दबे युवकों को बाहर निकाला गया। तत्पश्चात शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। बताया गया है कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है।

Next Story