- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- 20 से ज्यादा कोविड केस...
20 से ज्यादा कोविड केस हुए तो रेस्टोरेंट व सिनेमाघरों में लगेगी पाबंदी : MP NEWS
भोपाल। कोरोना वायरस के देश भर में बढ़ रहे संक्रमण के साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिले भी इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं। जिसे नियंत्रित करने के लिये मध्यप्रदेश सरकार लगातार व्यवस्था बनाने में जुटी है। सरकार ने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश के जिन जिलों में 20 से अधिक कोरोना केस होंगे उन जिलों में स्विमिंग पूल, क्लब और सिनेमाघर बंद कर दिये जायेंगे। तो वहीं रेस्टारेंट में खाना खाने पर भी पाबंदी लगा दी जाएगी। पार्सल खाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। सरकार की नई व्यवस्था के तहत शादी-समारोहों में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे तो वहीं शव यात्रा में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।
इन शहरों में बंद हुए रेस्टोरेंट
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मध्यप्रदेश के सात शहरों में रेस्टोरेंट एवं सिनेमा घरों में पाबंदी लगा दी गई है। जिन शहरों में फिलहाल पाबंदी लगाई गई है उनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन, रतलाम जिले शामिल हैं। हालांकि कहा गया है कि रेस्टोरेंट में बैठकर लोग भोजन नहीं कर सकेंगे सिर्फ होम डिलेवरी की सुविधा में छूट प्रदान की गई है।
रात 8 बजे से लग सकता है कर्फ्यू
जैसे-जैसे कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है उसे देखते हुए सरकार भी कोई चूक नहीं करना चाहती है। जिन शहरों में कोरोन बढ़ रहे हैं वहा अभी रात 10 बजे से कर्फ्यू लागू लगाने का प्रावधान था लेकिन सरकार ने अब और कड़ाई करते हुए 8 बजे से कर्फ्यू लगाने की मंशा है लेकिन फिलहाल इसे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप पर छोड़ दिया गया है। धर्म स्थल बंद करने का फैसला भी जिलों में ही लिया जा सकेगा।