मध्यप्रदेश

सतना के रहने वाले एक बच्चे का मोबाइल ब्लास्ट हो गया, हालत गंभीर, जबलपुर रेफर

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
18 Dec 2021 4:01 PM IST
Updated: 2021-12-18 10:40:44
सतना के रहने वाले एक बच्चे का मोबाइल ब्लास्ट हो गया, हालत गंभीर, जबलपुर रेफर
x
Mobile Blast In Satna: 8 वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है, इलाज के लिए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है।

Mobile Blast In Satna: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक 8 वीं क्लास में पड़ने वाला बच्चा मोबाइल फटने से बुरी तरह घायल हो गया, ब्लास्ट के कारण उसके चेहरे में गंभीर चोटें आईं और चेहरा झुलस गया। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा अपने कमरे में बैठा हुआ था तभी एक तेज़ धमाके की आवाज सुनाई दी और जब उन्होंने अपने बेटे को लहुलहान देखा तो सब दंग रह गए, आनन फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर्स ने उसकी हालत को गंभीर बताए हुए जबलपुर रेफर कर दिया।

चेहरा बुरी तरह झुलस गया

सतना के चंडकुईयां गांव के रहने वाले 15 साल के बच्चे राम प्रकाश भदौरिया अपने मोबाइल से ऑनलाइन क्लास ले रहा था, तभी अचानक से उसका मोबाइल ब्लास्ट हो गया और मोबाइल फूटने से निकने फोन के टुकड़े और आग ने उसका चेहरा बुरी तरह झुलसा दिया, घायल राम प्रकाश के मुँह, नाक और कान में गंभीर छोटे आईं हैं वहीं उसके हाथ में भी जख्म हुए हैं। घर वालों को जैसे ही धमाके की आवाज सुनाई पड़ी वो अपने बेटे के कमरे में गए और वहां उनका बेटा खून से लथपथ तपड़ा हुआ था।

क्यों फटा मोबाइल

फोन के डेमेज हो जाने से उसकी बैटरी में बहुत असर पड़ता है, ज़ाहिर है बैटरी कई सारे सेल्स को जोड़ के बनती है. पुराना मोबाइल होने से सेल्स के बीच की लेयर टूट जाती है और बैटरी फूल जाती है। ऐसे में बैटरी के शॉर्टसर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है। बैट्ररी का ज़्यादा हीट होना उसके ब्लास्ट होने की सम्भावना बढ़ा देता है। बैटरी के तापमान को बढ़ने को थर्मल रनअवे कहा जाता है।

और किन कारणों से फटती है बैटरी (Why Mobile Blasts)

अमूमन मोबाइल के विस्फोट होने के 2 प्रमुख कारण होते हैं।

1.थर्मल रनअवे (Thermal Runaway)

बैटरी के लगातार टेम्प्रेचर की प्रोसेस को थर्मल रनअवे कहा जाता है, जब बैटरी का कोई पार्ट बहुत ज़्यादा हीट होने लगता है तो उसके फूटने के चांस बढ़ जाते हैं। इसे नज़रअंदाज करना घातक साबित होता है। सस्ते मोबाइल और उनकी बैटरी में टेम्प्रेचर कण्ट्रोल करने की सुविधा नहीं होती है।

2.प्रोसेसर (Mobile Processor)

मोबाइल के ब्लास्ट होने के पीछे प्रोसेसर भी एक कारण होता है, मोबाइल के इस्तेमाल से प्रोसेसर गर्म होता है और उसकी हीट से बैटरी भी गर्म हो जाती है। अच्छे मोबाइल में हार्ड एन्ड चिप हीट सिंक होता है जो प्रोसेसर को गर्म होने से रोकता है। और फोन को जल्दी ठंडा कर देता है।


मोबाइल को फटने से कैसे रोकें (How To Avoid Mobile Blast)

1. कोशिश करें की अच्छी क्वालिटी के मोबाइल खरीदें और हमेशा अच्छे चार्जर का इस्तेमाल करें ,

2. फोन में लगातार घंटों बात नहीं करें, एयरफ़ोने का इस्तेमाल करें

3. गर्मी के दिनों में कार के अंदर मोबाइल को ना छोड़ें।

4. जब मोबाइल को चार्ज करें तो उसका उपयोग ना करें

5. मोबाइल की बैटरी डेमेज या फूल गई है तो उसे बदलवा लें।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story