मध्यप्रदेश

एमपी के पन्ना में खदान संचालक को मिला 15 लाख का हीरा, बेटी की शादी में अब नहीं आएगी दिक्कत

panna  mp news
x
MP Panna Diamond News: मध्यप्रदेश में पन्ना एक ऐसा जिला है जो कि गरीब-मजदूरों की किस्मत बदलने के लिए जाना जाता है।

Panna MP News: मध्यप्रदेश में पन्ना एक ऐसा जिला है जो कि गरीब-मजदूरों की किस्मत बदलने के लिए जाना जाता है। हर साल यह जिला लोगों की किस्मत को बदलता है। अगर व्यक्ति किस्मत का धनी है तो पन्ना जिला उसे कभी निराश नहीं करता। यहां पूरा खेल किस्मत का ही है। इसी कड़ी में बीते दिवस पन्ना जिले में एक और व्यक्ति की किस्मत बदली है। बताया गया है कि पन्ना के धाम मोहल्ला निवासी उदय प्रकाश त्रिपाठी को दो हीरे मिले हैं। उदय प्रकाश को 4.57 और 0.71 कैरेट के दो हीरे मिले हैं। दोनो हीरां की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपए है। हीरे जैम क्वालिटी के बताए गए हैं।

धूमधाम से करेंगे शादी

उदय प्रकाश की माने तो उनकी आर्थिक स्थिति बेहद अच्छी नहीं है। बेटी की शादी भी करनी है। हीरे मिलने से उनकी पूरी चिंता दूर हो गई है। अब वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करेंगे। खदान संचालक उदय ने बताया कि उन्होने महामति श्री प्राणनाथ से बेटी की शादी के लिए हीरा मिलने की मन्नत मांगी थी। प्रभू की कृपा कुछ ऐसी हुई कि उन्हें एक नहीं बल्कि दो हीरे मिल गए। हीरा मिलने की घटना को वह महामति श्री प्राणनाथ की कृपा बता रहे हैं।

यहां से मिले हीरे

बताया गया है कि उदय प्रकार को दहलान चौकी के जयपाल के ख्ेत में संचालित खदान में एक साथ दो हीरे मिले हैं। इन हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है। उन्होने बताया कि मजदूरां के साथ मिलकर वह खूब मेहनत करते थे। हीरा मिलने से वह और उनका परिवार बहुत खुश है। अब बेटी की शादी भी अच्छे से जाएगी, बच्चों बी पढ़ाई में भी दिक्कत नहीं आएगी।

नीलामी में रखे जाएंगे

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि दोनो हीरे जैम क्वालिटी के है। जिन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। प्राप्त होने वाली राशि में से 12 प्रतिशत शासन की रॉयल्टी और 1 प्रतिशत टैक्स काटकर बाकी रकम हीरा धारक के खाते में डाल दी जाएगी।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story