मध्यप्रदेश

MP Cabinet Meeting: एमपी कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, प्रदेश में खुलेंगे 730 पीएमश्री विद्यालय

Sanjay Patel
4 April 2023 2:29 PM IST
MP Cabinet Meeting: एमपी कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, प्रदेश में खुलेंगे 730 पीएमश्री विद्यालय
x
MP Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में आज कई निर्णय लिए गए। सरकार ने तय किया कि प्रदेश में कुल 730 पीएमश्री विद्यालय खोले जाएंगे। इसके साथ ही सीहोर के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोलने को भी स्वीकृति दी गई।

MP Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में आज कई निर्णय लिए गए। सरकार ने तय किया कि प्रदेश में कुल 730 पीएमश्री विद्यालय खोले जाएंगे। इसके साथ ही सीहोर के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोलने को भी स्वीकृति दी गई। ओला एवं बारिश से चमक छोड़ चुके और पतले हुए गेहूं की भी खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाएगी। वहीं बोरवेल खुला पाए जाने और कुओं-बावड़ी के क्षतिग्रस्त होने पर संबंधित के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्णय लिया गया।

32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मिलेगा मुआवजा

कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओला प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्रियों से गांव-गांव जाकर किसानों से चर्चा करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो जिले ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं वहां के प्रभारी मंत्री होने के नाते आप खुद एक बार चेक कर लें। जिसकी रिपोर्ट के बाद सिंगल क्लिक के माध्यम से सारे जिलों में एक साथ मुआवजा राशि डाली जाएगी। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि किसानों को फसल बीमा योजना का भी लाभ मिल जाए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ओला पीड़ित किसानों को 32 हजार रुपए हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

सीएम ने कहा बंद करा दिए 2611 अहाते

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक से पूर्व कहा कि नई आबकारी नीति में यह फैसला लिया गया था कि शराब अहातों को बंद कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि धर्मस्थल और स्कूल के 100 मीटर के दायरे में आने वाली दुकानों को हटा दिया गया है जिनमें 232 दुकानें शामिल हैं। वहीं शराब के कुल 2611 अहाते बंद कराए गए हैं।

बुधनी में खुलेगा मेडिकल कॉलेज

बैठक में सीहोर के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। बुधनी प्रदेश का पहला तहसील मुख्यालय होगा जहां पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी। यहां 714 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। जिसमें एमबीबीएस की 100 सीटें रहेंगी। 60 सीट प्रवेश क्षमता का नर्सिंग कॉलेज और 60 सीट प्रवेश क्षमता के पैरामेडिकल महाविद्यालय की स्थापना होगी। इसके साथ ही कॉलेज से सम्बद्ध 500 बिस्तर का अस्पताल भी होगा।

एमपी कैबिनेट में लिए गए निर्णय

एमपी कैबिनेट की बैठक में कई निर्णय लिए गए जिनमें अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में ग्वालियर में 16 अप्रैल को अम्बेडकर महाकुंभ का आयोजन, प्रदेश में कुल 730 पीएमश्री विद्यालय खोले जाने, सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोलने, बोरवेल खुला पाए जाने और कुओं-बावड़ियों के क्षतिग्रस्त होने पर संबंधित पर केस दर्ज कराने, खाद का एडवांस उठाव करने, किसानों के एडवांस में खाद लेने जिसके ब्याज की भरपाई सरकार द्वारा करने, चमक विहीन और पतले पड़ चुके गेहूं की भी समर्थन मूल्य में खरीदी करना शामिल है। इसके साथ ही समर्थन मूल्य विकेन्द्रीकृत योजना के अंतर्गत खाद्यान्न की खरीदी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली व अन्य योजनाओं के संचालन में आने वाले खर्च में शासकीय गारंटी, सरकारी हेलिकॉप्टर के स्पेयर पार्ट्स 2.24 करोड़ से ज्यादा में मेसर्स डेकन चार्टर कंपनी बेंगलुरु को बेचे जाने, फिल्म पर्यटन नीति को साधिकार समिति को भेजे जाने, भेंसुदा एकात्म शिक्षा समिति को 25 लाख रुपए में भूमि देने, भारतीय किसान संघ को भी मल्हारगंज में 25 लाख रुपए में भूमि देने का फैसला हुआ।

Next Story