मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में PPE KIT की Manufacturing, हर रोज बन रहें 12 हज़ार किट्स

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:50 AM IST
मध्यप्रदेश में PPE KIT की Manufacturing, हर रोज बन रहें 12 हज़ार किट्स
x
भोपाल. मध्यप्रदेश में PPE KIT (Personal Protective Equipment) का निर्माण (Manufacturing) शुरू हो गई है. प्रदेश रोजाना 12 हज़ार किट्स बनाई 

भोपाल. मध्यप्रदेश में PPE KIT (Personal Protective Equipment) का निर्माण (Manufacturing) शुरू हो गई है. प्रदेश रोजाना 12 हज़ार किट्स बनाई जा रही है.

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में कोरोना से जंग लड़ने में लगे कोरोना योद्धाओं के लिये PPE KIT की प्रतिदिन सरप्लस में उपलब्ध हैं. आज की स्थिति में प्रदेश में प्रतिदिन 10 हजार पीपीई किट्स की आवश्यकता है जबकि प्रतिदिन 12 हजार किट्स बनाई जा रही हैं.

मध्यप्रदेश के बाहर फंसे लोगो के लिए SHIVRAJ सरकार ने जारी किये, HELPLINE NUMBER

प्रबंध संचालक राज्य औद्योगिक विकास केन्द्र कुमार पुरूषोत्तम ने बताया कि अभी तक डेढ़ लाख किट निर्मित कर प्रदाय किये जा चुके हैं. इसमें से इंदौर और भोपाल में लगभग 75-75 हजार किट भेजे गये हैं. भोपाल से अन्य जिलों को आपूर्ति की जा रही है.

उन्होंने बताया कि इन्दौर में दानदाता बड़ी संख्या में पीपीई किट प्रदाय करने के लिये सामने आ रहे हैं. भोपाल और इन्दौर में लगभग 40 हजार किट अभी स्टॉक में उपलब्ध हैं और आवश्यकतानुसार जिलों में भेजे जा रहे हैं.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story