मध्यप्रदेश

शिवराज सरकार ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: जनसम्पर्क विभाग के सचिव बदले तो MPIDC, मध्य प्रदेश मेट्रो के MD का हुआ तबादला

MP IAS Transfer List 2023
x
MP IAS Transfer 2023: मध्य प्रदेश में फिर एक बार कई बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। बुधवार दोपहर को मध्य प्रदेश गृह विभाग द्वारा ट्रांसफर को लेकर आदेश जारी किया गया है।

MP IAS Transfer List 10 May 2023: मध्य प्रदेश में फिर एक बार कई बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। बुधवार दोपहर को मध्य प्रदेश गृह विभाग द्वारा ट्रांसफर को लेकर आदेश जारी किया गया है। चुनावी साल होने के चलते मध्य प्रदेश में लगातार ताबड़तोड़ ट्रांसफर किये जा रहे हैं। पिछले महीने तक पुलिस से लेकर अन्य कई विभागों में अधिकारियों का तबादला किया गया था। अब एक बार फिर कुछ दिनों से रुका हुआ ट्रांसफर का दौर फिर शुरू हो गया है। जारी आदेश के अनुसार:

राघवेन्द्र कुमार सिंह (1997), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनसंपर्क विभाग एवं आयुक्त, जनसंपर्क, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश माध्यम (अतिरिक्त प्रभार) की नई पदस्थापना प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खनिज साधन विभाग तौर पर की गई है।

नवनीत मोहन कोठारी (2001) का ट्रांसफर प्रबंध संचालक, एमपी इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश स्टेट इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल तथा पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के तौर पर किया गया है।

मनीष सिंह (2009). प्रबंध संचालक, एमपी इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश स्टेट इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल तथा अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, प्रवासी भारतीय विभाग (अतिरिक्त प्रभार) का तबादला वि.क.अ.-सह-आयुक्त, जनसंपर्क, मध्यप्रदेश, भोपाल एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश माध्यम तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल पर किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खनिज साधन विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर निकुंज कुमार श्रीवास्तव, भाप्रसे (1998), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खनिज साधन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खनिज साधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

विवेक कुमार पोरवाल, भाप्रसे (2000), सचिव, मुख्यमंत्री एवं सचिव, मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग तथा विमानन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनसंपर्क विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story