मध्यप्रदेश

MP: सैलून में हानिकारक केमिकल के इस्तेमाल से जल गए अफसर की पत्नी के बाल, सैलून संचालक समेत 3 पर FIR

Ankit Pandey | रीवा रियासत
13 May 2022 11:38 AM
Updated: 13 May 2022 11:41 AM
MP: सैलून में हानिकारक केमिकल के इस्तेमाल से जल गए अफसर की पत्नी के बाल, सैलून संचालक समेत 3 पर FIR
x
सैन्य अधिकारी की पत्नी को आशा थी उनके बाल पहले से ज्यादा आकर्षक दिखेंगे।

Indore: MP के इंदौर में विजयनगर पुलिस के पास हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर सभी को हैरानी हो रही है, दरअसल, महू के एक सैन्य अधिकारी की पत्नी विजयनगर थाना क्षेत्र में स्थित प्रिंसेस बिजनेस स्काय पार्क के स्थित एफटीवी सैलून पर गई थीं. अफसर की पत्नी को बालों के आकर्षक होने के आशा थी, उन्हें लगा था की उनके बाल पहले से काफी ज्यादा आकर्षक हो जायेंगे, लेकिन बाद में सैन्य अधिकारी की पत्नी का आरोप है की उनके बालों में घटिया किस्म के केमिकल्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण उनके बाल ख़राब हो गए।

पिछले दिनों 8 मई को अफसर की पत्नी अपने हेयर रेमोडिंग के लिए सैलून आईं थीं, इस दौरान सैलून के कर्मचारी ने उनके बालों में जो केमिकल इस्तेमाल किया था उसके हानिकारक परिणाम मिलें, इस हानिकारक केमिकल के कारण अफसर की पत्नी के बाल जल गए. महिला ने क्रोध में आकर सैलून संचालक व स्टाफ के खिलाफ FIR दर्ज करवाने पहुँच गयीं जहाँ विजयनगर पुलिस में मामले को गंभीरता से लिया और सैलून के संचालक शुभम गुप्ता समेत मैनेजर भावना तलरेजा व एक अन्य कर्मचारी राजकुमार प्रकाशसिंह पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Next Story