- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मध्य प्रदेश: एमपी में...
मध्य प्रदेश: एमपी में शुरू हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया, 1700 से ज़्यादा उम्मीदवारों को मिला ऑफर लेटर
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में एक बार फिर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर चुके ऐसे कैंडिडेट्स जो वेटिंग लिस्ट में है उनके लिए अब राहत भरी खबर आई है। एमपी सरकार ने उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक की रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया दोबारा से शुरू कर दी है। जिसके तहत बुधवार को शिक्षक वर्ग एक में 853 और वर्ग दो के 923 कैंडिडेट्स को नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।
हालांकि अबतक OBC उम्मीदवारों की विटिंग लिस्ट क्लियर नहीं हुई है, जिन लोगों को ऑफर लेटर मिला है उन्हें 15 दिन के अंदर स्कूल ज्वाइन करनी होगी। शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने ट्वीट करते हुए बताया कि अबतक 13 हज़ार 757 शिक्षकों को ऑफर लेटर दिया जा चुका है
शिक्षकों के दूसरे चरण की भर्ती कब होगी
अबतक पहले चरण के काउंसलिंग के तहत वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों की भर्ती क्लियर नहीं हुई है. ऐसे में दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती है। जबतक पहले चरण की 15000 भर्तियां नहीं हो जाती तबतक दूसरे चरण में नियुक्ति नहीं हो सकती।
भूख हड़ताल में जाएंगे शिक्षक
मध्य प्रदेश सरकार से शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट्स नाराज चल रहे हैं. उम्मीदवारों ने वोटिंग लिस्ट क्लियर नहीं होने पर विरोध जताया है और ऐसा कहा जा रहा है कि अगर एक अप्रेल तक सरकार वेटिंग लिस्ट को क्लियर करके लोगों को नियुक्ति पत्र नहीं देती है तो फिर 2 अप्रेल से सभी उम्मीदवार भूख हड़ताल करने के लिए विवश हो जाएंगे और मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेंगे। बता दें की प्रदेश सरकार ने शिक्षकों की यह भर्ती 2018 में निकाली थी. जिसकी नियुक्ति प्रक्रिया आज तक चली रा रही है और जिस रफ़्तार से नियुक्ति हो रही है उस लिहाज से काफी समय लगने वाला है