- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मध्य प्रदेश: शराब...
मध्य प्रदेश: शराब ठेकेदार, ग्राहकों को दारू लेने में दे रहे Buy One Get One Free का ऑफर
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में जब से आबकारी निति में बदलाव हुए हैं तब से पियक्क्ड़ों की मौज हो गई है, एमपी में शराब की कीमतें 20% सस्ती हो गई है इसी के साथ शराब ठेकेदारों में कॉम्पिटिशन बढ़ने लगा है. आलम ये है कि ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए दारु के ठेकों में Buy One Get One Free यानी एक पर एक फ्री वाला ऑफर चल रहा है. किसी भी ब्रांड की शराब खरीदने पर सेम ब्रांड की एक और बोतल फ्री में मिल रही है. इतना ही नहीं पूरी पेटी उठाने में 40 से 50% का डिस्काउंट भी मिल रहा है
एमपी में शराब इतनी सस्ती क्यों मिल रही है
दरअसल एमपी में शराब निति पर बड़ा बदलाव हुआ है, बीते दो सालों से एक जिले में एक शराब का सिंडिकेट वाला सिस्टम लागू हुआ था, जिससे एकाधिकार शुरू हो गया था. लेकिन साल 2022 में दोबारा से ठेका सिस्टम चालु कर दिया गया. 20% शराब सस्ती भी हो गई है. इसके अलावा नए ठेकों को इस शर्त में शराब दी जा रही है कि उन्हें 85% माल उठाना ही होगा। इसी लिए ठेकेदरों में माल ज़्यादा से ज़्यादा बेचने की होड़ मच गई है.
कई ठेकेदारों ने बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट दे रहे हैं। विदेशी शराब के कोई भी ब्रांड की दो बोतल लेने पर एक बिलकुल फ्री दी जा रही है। सीधा 33% का डिस्काउंट मिल रहा है। खरीदार अगर पूरी पेटी लेगा तो 50% डिस्काउंट मिल सकता है।
बियर के रेट भी कम हुए हैं
शराब के साथ चिल्ड बियर भी 10% तक सस्ती हुई है, लेकिन गर्मी में मांग ज़्यादा होने से इसपर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है. वहीं कुछ ठेकों में पुराने रेट में ही बियर बिक रही है
एमपी में कहां मिल रहा ये ऑफर
वैसे ये ऑफर 1 अप्रैल के पहले तो प्रदेश के हर ठेके में चल रहा था, लेकिन अभी इंदौर के 80% ऐसे ठेकों में डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है जहां शराबी वहीं से शराब खरीदकर उन्ही के अहाते में बैठकर पीते हैं.