- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मध्यप्रदेश देश का चौथा...
मध्यप्रदेश देश का चौथा गरीब राज्य, अलीराजपुर प्रदेश सबसे गरीब जिला
Poor states of India list: नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) देश का चौथा गरीब राज्य है। पहले नंबर बिहार (Bihar) 52 प्रतिशत, झारखंड (Jharkhand ) 42 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) 38 प्रतिशत एवं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) 37 प्रतिशत आबादी गरीब है। इस दृष्टि से प्रदेश में 2.5 करोड़ लोग गरीब रेखा में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
इस रिपोर्ट का आधार 3 मानकों पर है जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर रखा गया है। इसमें पोषण, बाल और किशोर मृत्यु दर प्रसव पूर्व देखभाल स्कूली शिक्षा वर्ष, स्कूल में उपस्थिति, खाना पकाने के ईधन, स्वच्छता आदि शामिल हैं। रिपोर्ट में पानी, बिजली, आवास, सम्पत्ति और बैंक खाते भी शामिल हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के सभी जिलों में 40 प्रतिशत से अधिक आबादी गरीबी की मार झेल रही है।
मध्यप्रदेश का अलीराजपुर गरीबी में पहले नंबर (Poorest city of Madhya Pradesh)
रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के अलीराजपुर (Alirajpur) में सबसे अधिक 70 प्रतिशत आबादी गरीब है। इसके बाद पड़ोसी जिला झाबुआ में 69 प्रतिशत आबादी गरीब है। यह इलाका कुपोषण का भी शिकार है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का सबसे कम साक्षर जिला अलीराजपुर है। समग्र विकास के दावे के साथ अलीराजपुर को 17 मई 2008 को झाबुआ से अलग कर जिले का दर्जा प्रदान किया गया था। गठन के 13 साल बाद भी मध्यप्रदेश का यह सबसे गरीब जिला बना हुआ है।
केरल में सबसे कम गरीब (Least poor in kerala )
जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे कम 0.71 प्रतिशत गरीबी केरल में है। इसी तरह गोवा व सिक्किम में 4 प्रतिशत, तमिलनाडु में 5 प्रतिशत, पंजाब में 6 प्रतिशत गरीब हैं।