मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश सरकार ने डीआर 5% बढ़ाया, लाखों को फायदा मिलेगा

MP Government Scheme
x

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 

मध्यप्रदेश के करीब साढ़े 4 लाख पेंशनर्स को शिवराज सरकार ने बड़ी राहत दी है. पेंशनर्स के DR यानि महंगाई भत्ते में 5% का इजाफा किया गया है.

मध्यप्रदेश के करीब साढ़े 4 लाख पेंशनर्स (Pensioners) को शिवराज सरकार ने बड़ी राहत दी है. पेंशनर्स के DR यानि महंगाई भत्ते (Dearness Relief) में 5% का इजाफा किया गया है. अब पेंशनर्स को 33% महंगाई राहत मिलेगी.

मध्यप्रदेश में पेंशनर्स को 33% महंगाई राहत 1 अक्टूबर 2022 से दी गई है, जो नवंबर-22 से देय होगी. राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की तरह ही महंगाई राहत में वृद्धि का कैबिनेट पहले ही निर्णय कर चुकी थी. अब इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुमोदन के बाद वित्त विभाग ने आदेश जारी किए. बताया जाता है कि महंगाई राहत बढ़ने के बाद पेंशनर्स को न्यूनतम 400 रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक का फायदा हो सकता है.

यह राहत दी गई

जारी आदेश के अनुसार वृद्धि के बाद महंगाई की राहत दर जारी कर दी गई है. छठवां वेतनमान प्राप्त कर कर रहे पेंशनर्स को 201% की दर से महंगाई राहत दी गई है, तो सातवां वेतनमान 33% हो गया है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने लिखा था पत्र

बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पहले ही अपने पेंशनर्स के महंगाई राहत को 28 से बढ़ाकर 33% कर दिया गया. 5% की वृद्धि के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भी छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखा गया था. इसके बाद यहां भी महंगाई राहत बढ़ा दी गई है.

बता दें कि राज्य विभाजन से पहले के कर्मचारियों की पेंशन पर होने वाले खर्च का 76% हिस्सा मध्य प्रदेश जबकि 24% हिस्सा छत्तीसगढ़ द्वारा वहन किया जाता है. राज्य विभाजन के कर्मचारियों की संख्या 40 हजार के करीब बताई जाती है.

आदेश में यह भी

  1. 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के पेंशनर्स को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत मिलेगी.
  2. कई महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता एवं क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी. सेवा से पदच्युत या सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को स्वीकार किए गए अनुकंपा भत्ता पर भी महंगाई राहत की पात्रता होगी. परिवार पेंशन एवं असाधारण पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशरों को भी उक्त महंगाई राहत देय होगी.

Next Story