- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- लोकायुक्त टीम ने 30...
लोकायुक्त टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते इंजीनियर को पकड़ा : MP NEWS
डिंडोरी। लोकायुक्त ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए इंजीनियर को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। मामला डिंडोरी जिले का है जहां जनपद क्षेत्र में पदस्थ इंजीनियर दिनेश मिश्रा द्वारा मटेरियल सप्लाई का भुगतान करवाने के लिये एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।
सीसी जारी करने के बदले मांगी रिश्वत
बताया गया है कि जिले के ग्राम मंडली में मटेरियल की सप्लाई किया जाना था। जहां भुगतान की सीसी जारी करने के नाम पर इंजीनियर द्वारा रिश्वत मांगी गई थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत 17 मार्च को जबलपुर लोकायुक्त टीम से की थी। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने मामले की तस्दीक करते हुए शिकायतकर्ता को इंजीनियर के पास भेजा। जहां पीड़ित से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने इंजीनियर को रंगेहाथ पकड़ लिया।
पहली किश्त 30 हजार
इंजीनियर द्वारा पीड़ित से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। इसके बाद 75 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। जिसकी पहली किश्त 30 रुपये हजार रुपये लेकर पीड़ित इंजीनियर को देने पहुंचा था जहां लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा।
कैसे बंद होगी रिश्वत
प्रतिदिन सरेआम रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद भी अधिकारी-कर्मचारी नहीं सुधर रहे हैं। सरकार द्वारा वेतन के रूप में मोटी रकम दिये जाने के बाद भी रिश्वतखोरों का पेट नहीं भर रहा। आखिर रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद ही इन्हंें संतोष प्राप्त रहा है, इसके पूर्व बगैर रिश्तव लिये इनका मन शायद विचलित रहता है। यही कारण है कि रिश्वत लेने की प्रथा बंद होने का नाम नहीं ले रही है। समझ में नहीं आ रहा है कि इस पर कैसे लगाम लगेगी।