मध्यप्रदेश

LOCKDOWN : MP में 15 अप्रैल को चलेगी ये सिर्फ 1-2 TRAIN और 16 अप्रैल से....

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:48 AM IST
LOCKDOWN : MP में 15 अप्रैल को चलेगी ये सिर्फ 1-2 TRAIN और 16 अप्रैल से....
x
LOCKDOWN : MP में 15 अप्रैल को चलेगी ये सिर्फ 1-2 TRAIN और 16 अप्रैल से LOCKDOWN खुलने के पहले दिन 15 अप्रैल को बहुत जरूरी हो, तभी

LOCKDOWN : MP में 15 अप्रैल को चलेगी ये सिर्फ 1-2 TRAIN और 16 अप्रैल से....

LOCKDOWN खुलने के पहले दिन 15 अप्रैल को बहुत जरूरी हो, तभी यात्रा का प्लान बनाएं। क्योंकि इस दिन भोपाल व हबीबगंज से इक्का-दुक्का TRAIN ही मिलेंगी। 16 अप्रैल को अधिक TRAIN मिलेंगी, लेकिन भीड़भाड़ अधिक होगी। कई ट्रेनों के स्लीपर कोचों में तो रविवार शाम 5 बजे की स्थिति में 150 तक की वेटिंग पहुंच गई थी। कुल मिलाकर LOCKDOWN खुलने के तुरंत बाद यात्रा का प्लान सोच-समझकर बनाएं।

GOOD NEWS : 15 से REWA TO BHOPAL सहित इन रूटों पर शुरू होंगी स्पेशल ट्रेन

बता दें कि LOCKDOWN के चलते 21 मार्च से 14 अप्रैल की रात 12 बजे तक यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद हैं। 15 अप्रैल से TRAIN दोबारा दौड़ने लगेंगी। इसको लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। ट्रैक का मेंटेनेंस किया जा रहा है। सभी ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशन तक पहुंचा दिया है। रेलवे के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड को तैयार रहने के लिए कहा है। यहां तक की रेलवे ने बुकिंग जारी रखी है।

15 अप्रैल को भोपाल-हबीबगंज से विभिन्न रूटों पर चलने वाली ट्रेनों की स्थिति

भोपाल से दिल्ली : मालवा एक्स. की सभी श्रेणी में 10 से लेकर 62 तक वेटिंग है। गोंडवाना में 19 तक वेटिंग पहुंच गई है। शताब्दी व अन्य ट्रेनों में बर्थ खाली हैं। 16 अप्रैल को TRAIN हैं, लेकिन उनके भी वेटिंग हैं।

भोपाल-रायपुर : अमरकंटक एक्स. में वेटिंग शुरू हो चुकी है, बाकी में बर्थ उपलब्ध है।

भोपाल-मुंबई : हजरत निजामुद्दीन-एलटीटी एक्स. व मंगला लक्ष्यदीप एक्सप्रेस में वेटिंग शुरू, बाकी की ज्यादातर TRAIN कैंसिल रहेगी।

हबीबगंज-अगरतला : हबीबगंज-अगरतला विशेष ट्रेन के स्लीपर में 124 व एसी श्रेणी में 20 से 37 वेटिंग, बाकी की TRAIN कैंसिल है।

भोपाल-प्रयागराज : भोपाल से इस दिन हबीबगंज-अगरतला विशेष ट्रेन को छोड़कर कोई ट्रेन नहीं है।

भोपाल-जयपुर : भोपाल-जोधपुर एक्स., भोपाल-जयपुर एक्स. में बर्थ उपलब्ध, बाकी की TRAIN कैंसिल।

भोपाल-चेन्नई : इस दिन कोई भी TRAIN नहीं है। 16 अप्रैल राप्तीसागर, जीटी, तमिलनाडू, संपर्क क्रांति एक्स. में वेटिंग हैं। चेन्नई राजधानी में बर्थ उपलब्ध हैं।

भोपाल-पुणे : यशवंतपुर-संपर्क क्रांति एक्स. में वेटिंग, बाकी की TRAIN कैंसिल, 16 अप्रैल को TRAIN हैं लेकिन वेटिंग हैं।

फैक्ट फाइल

- 15 अप्रैल की रात 12 बजे से चालू होगा ट्रेनों का परिचालन

- 8 हजार रेलकर्मी भोपाल रेल मंडल में कर रहे रेलवे ट्रैक का मेंटेनेंस

- 4 हजार रनिंग रेलकर्मियों को तैयार रहने के लिए कहा

- 150 ट्रेने पहले दिन चौबीस घंटे में भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरेंगी

- 8 से अधिक TRAIN भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बीना व गुना स्टेशन से शुरू होंगी

- 100 TRAIN पहले दिन भोपाल मंडल से नहीं गुरेंगे, क्योंकि ये प्रारंभिक स्टेशन से चलने के दूसरे दिन पहुंचती हैं

- 150 वेटिंग है लंबी दूरी की ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी में

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story