- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मात्र 1 मिनट में SBI e...
मात्र 1 मिनट में SBI e MUDRA Loan के जरिए मिलेगा कर्ज, बस करना होगा ये..
मात्र 1 मिनट में SBI e MUDRA Loan के जरिए मिलेगा कर्ज, बस करना होगा ये
नई दिल्ली: कोरोना की वजह से कई लोगों के बिजनेस ठप्प पड़ गए है खासतौर पर छोटे दुकानदार, ऐसे में इन लोगों की मदद करने के लिए सरकार Prime Minister MUDRA LOAN Scheme के तहत आसानी से रियायती दरों पर लोन दे रही है। इस स्कीम के तहत लोन देने के लिए बैंको को गाइडलाइंस जारी की जा चुकी है। इसी स्कीम के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से ई-मुद्रा लोन (e-Mudra Loan) लिया जा सकता है । सबसे अच्छी बात ये है कि इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आप घर बैठे इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हम SBI e MUDRA loan की बात करें उससे पहले आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ( Prime Minister MUDRA LOAN ) के बारे में थोड़ा बता देते हैं ।15 दिन बाद रद्दी हो जायेगा आपका PAN CARD, पढ़िए नहीं तो होगा ये…
Pm mudra loan yojana- MUDRA यानि Micro-Units Development & Refinance Agency । इस स्कीम के तहत माइक्रो यूनिट्स जिसमें संगठन, कंपनी या स्टार्टअप कुछ भी सकता है को आसानी से लोन उपलब्ध कराया जाता है। सरकार इस स्कीम के तहत 'Shishu', 'Kishore' and 'Tarun' नाम के तीन प्रोडक्ट्स के तहत लोन देती है। इस स्कीम के तहत 10 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है।
SBI e MUDRA Loan- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस स्कीम के तहत 50 हजार तक का लोमम घर बैठे यानि ऑनलाइन अप्लाई करने पर दे देती है। इसके लिए शर्त बस ये है कि SBI में आपका अकाउंट होना चाहिए । करंट अकाउंट सेविंग बैंक अकाउंट ( SAVINGS ACCOUNT )
19 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, 30 दिन वैलिडिटी, जल्दी पढ़िए ये खबर…
योग्यता या शर्तें- एसबीआई में अकाउंट के अलावा आपके पास बिजनेस से रिलेटेड पेपर होने चाहिए और आपका बिजनेस कम से कम 5 साल पुराना होना चाहिए । इसके साथ ही जीएसटीएन नंबर और इंडस्ट्री आधार नंबर और आपकी दुकान या यूनिट का नंबर होना चाहिए। बैंक अकाउंट में आधार नंबर अपडेटेड होना चाहिए।
एसबीआई 50 हजार तक का लोन ऑनलाइन अप्लाई पर देगी लेकिन इससे ज्यादा का लोन लेने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना पड़ेगा।
[signoff]