- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- दिल्ली और पंजाब की तरह...
दिल्ली और पंजाब की तरह एमपी भी फ्री होगी बिजली-पानी, CM अरविंद केजरीवाल ने सिंगरौली में भरी हुकार
Singrauli CM Arvind Kejriwal News: दिल्ली और पंजाब की तरह ही एमपी में भी फ्री बिजली-पानी की सुविधा दी जाएगी। यह बातें आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एमपी के सिंगरौली में कही है। उन्होंने कहा कि सिंगरौली एक अलग तरह से नजर आएगी और जनता के हिसाब इस शहर का विकास मैप न सिर्फ बनेगा बल्कि शहर का बजट भी तैयार होगा।
AAP ईमानदार और देशभक्त पार्टी है। हम पैसे नहीं खाते, हम लोगों की सेवा करते हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) July 2, 2022
मेरी MP के लोगों से विनती है, जहां भी हमारे उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें एक मौक़ा दे दीजिए।
हम बिजली-पानी, सड़क समेत सभी मुद्दों का समाधान करेंगे।
-CM @ArvindKejriwal #MP_में_भी_केजरीवाल pic.twitter.com/kfq5YJXxpj
भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनो ही पार्टियां अपनी जेब भरने में लगी हुई हैं। जनता को जैसी सुविधा मिलनी चाहिए वह आम आदमी पर दिलाएगी, लेकिन आप लोगो को इसके लिए आम आदमी पार्टी को मौका देना होगा।
केजरीवाल को देखने सड़क पर उतरे लोग
पहली बार सिंगरौली की सड़कों पर उतरे अरविंद केजरीवाल को देखने के लिए लोगों का हुजूम सड़क पर उतर आया और हर कोई केजरीवाल को लेकर उत्साहित रहा। ज्ञात हो कि सीएम केजरीवाल सिंगरौली में महापौर प्रत्याशी के समर्थन में सिंगरौली में सभा किए और फिर रोड शो में शमिल हुए।
केजरीवाल का एमपी की ओर रूख
दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी एमपी आदि राज्यों की ओर अपना फोकस कर रही हैं। सिंगरौली में रोड-शो से यह साफ हो गया है कि आम आदमी की जड़े जमाने के लिए अरविंद केजरीवाल एमपी की ओर रूख कर रहे है और वे विंध्य क्षेत्र में शनिवार को पहुचें थें।