- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी: रानी कमलापति...
एमपी: रानी कमलापति एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को लेकर Latest Update, लाखो यात्रियों को मिलेगा लाभ
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 01665 / 01666 रानी कमलापति अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब यह रेलगाड़ो आगामी दिनांक 01.10.2023 तक चलाई जायगी। इससे मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।
गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति अगरतला एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी दिनांक 28.09.2023 तक प्रत्येक गुरूवार को, अपने निर्धारित समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी। बता दें की इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01666 अगरतला रानी कमलापति एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी दिनांक 01.10.2023 तक प्रत्येक रविवार को, अपने निर्धारित समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी।
बता दें की इससे पूर्व उक्त गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 29.06.2023 एवं गाड़ी संख्या 01666 अगरतला रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल - दिनांक 02.07.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया था। इसके अलावा रेल विभाग द्वारा 03 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में भी विस्तार किया जा रहा है। इससे राजस्थान के रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार:
गाडी संख्या 04705/04706 श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.0723 से 30.09.23 तक (92 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। गाडी संख्या 04801 / 04802, सीकर-जयपुर सीकर स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.07.23 से 30.09.23 तक (92 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। गाडी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.0723 से 30.09.23 तक (82 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।