- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में 80 लाख...
एमपी में 80 लाख किसानों को लेकर आई Latest Update, Account में भेजा गया ₹2000, फटाफट इस Link में जाकर चेक करे List में अपना Name
farmer
MP Chief Minister Farmer Welfare Scheme: Kisan Yojana In Hindi 2023: एमपी के 80 लाख किसानों को लेकर Latest Update सामने आई है. बताते चले की 2,000 रुपये की सहायता राशि अंतरित की जाएगी. यदि आप भी लाभार्थी किसान हैं तो https://saara.mp.gov.in/ पर स्टेटस चेक कर लें.
Madhya Pradesh Kisan Kalyan Scheme मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, जिसके तहत पात्र किसानों को हर साल 4,000 रुपये की मदद दी जाती है. यह रकम दो-दो हजार रुपये की 2 किस्तों में सीधा किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.
किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, वो मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के पात्र होते हैं. इन किसानों को दोनों योजनाओं से सालाना 10,000 रुपये का सहायतानुदान मिल जाता है, जिसे पैसों से जुड़ी बड़ी आवश्यकता पूरी हो जाती है.
एमपी के किसानों को राज्य सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है. आज शुक्रवार को 80 लाख किसानों के खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
अपना स्टेटस चेक करें MP Kisan Kalyan Yojna 2023
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://saara.mp.gov.in/ पर जाएं.
-यहां डैशबोर्ड पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना हितग्राही के विकल्प पर क्लिक करें.
-नया पेज खुलने पर किसान अपना आधार कार्ड या बैंक खाता डीटेल दर्ज करें.
-किसान अपना जिला, तहसील, क्षेत्र, गांव का नाम दर्ज करें.
-अब स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति और भुगतान का विवरण खुल जाएगा. यहीं किसान को लाभार्थी की अपडेटेड से भी मिल जाएगी.