- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Laldi Behna Yojana 4.0...
मध्यप्रदेश
Laldi Behna Yojana 4.0 In MP: नवम्बर में भरेगा चौथे राउंड का फॉर्म? अकाउंट में आएंगे 3000 रूपए
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
7 Sept 2023 5:48 PM IST
x
Ladli Behna Yojana 3.0 In MP
Laldi Behna Yojana 4.0 In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है.
Laldi Behna Yojana 4.0 In MP | Laldi Behna Yojana 4.0 In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का लाभ 1 करोड़ महिलाओं और लड़कियों को मिल रहा है. महिलाओ के अकाउंट में प्रतिमाह ₹1000 रुपए दिए भेजे जाते है.
लाडली बहना योजना 2023 (Ladli Behna Yojana in Hindi)
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की शुरुआत गरीब महिला, लड़कियां, विधवा सभी को आर्थिक सहायता के लिए की जाएगी. तीसरे राउंड का फॉर्म 25 सितम्बर से भरेगा वही चौथे चरण का फॉर्म 25 अक्टूबर से भरा जा सकता है. इस योजना में महिलाओ को पूरे 3000 रूपए भेजे जा सकते है.
लाडली बहना योजना पात्रता (Eligibility)
- इस योजना का लाभलें के लाए आवेदक की आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए ।
- आवेदन करने वाली महिला के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
- आवेदन करने वाली महिला के पास 5 एकड़ जमीन ( भूमि ) से अधिक नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के घर में 4 पहिया गाड़ी नहीं होनी चाहिए
- आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- महिला के परिवार में किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
- पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक के परिवार की महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा।
लाडली बहना योजना दस्तावेज़ (Documents)
- बैंक खाता जो आधार से लिंक हो एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए
- अधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाईल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्वयं का समग्र आईडी
- परिवार का समग्र आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
TagsLaldi Behna Yojana 4.0 In MPLaldi Behna Yojana 4.0 In Madhya PradeshLadli Behna Yojana 3.0 Registration DateLadli Behna Yojana 3.0 Online ApplyChief Minister Ladli Behna Yojana 3.0 In MPChief Minister Ladli Behna YojanaChief Minister Ladli Behna Yojana In MPLadli Behna Yojana Official WebsiteLadli Behna Yojana Documents In Hindidbt bharaladli behna yojana new updateladli behna yojana 2.0ladli behna yojana 3.0mukhyamantri ladli behna yojanaLadli Behna Yojana 3.0 Documents
Next Story