मध्यप्रदेश

Laldi Behna Yojana 3.0 In MP: तीसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू? अक्टूबर में अकाउंट में आएगी कई गुना ज्यादा राशि

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
20 Sept 2023 3:26 AM GMT
Updated: 2023-09-20 03:26:39
Ladli Behna Yojana 3.0 In MP
x

Ladli Behna Yojana 3.0 In MP

Laldi Behna Yojana 3.0 In Madhya Pradesh: लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ लाखो करोडो महिलाओ को मिल रही है.

Laldi Behna Yojana 3.0 In MP | Laldi Behna Yojana 3.0 In Madhya Pradesh: लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ लाखो करोडो महिलाओ को मिल रही है. मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा Ladli Bahana yojana की शुरुआत मार्च में की गई थी. महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाता है. इस Ladli Bahna yojana 3.0 Round New Registration के अंतर्गत हर महीने ₹1000 की आर्थिक मदद करती है. मार्च में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा MP Ladli Bahna Yojana शुरू की गई थी. इस योजना के अंतर्गत ₹1000 की आर्थिक राशि हर महीने महिलाओ के अकाउंट में भेजे जाते है. चौथी किस्त (Ladli Bahna yojana Installments 2023) 10 सितम्बर को 1000 रूपए भेजी जा चुकी है. 25 सितम्बर 2023 से लाडली बहन का तीसरे राउंड का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.

मिलेंगे 1250 रूपए

शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में घोषणा किया है कि अक्टूबर महीने से प्रदेश की बहनों को 1250 रुपए हर महीने मिलेंगे।शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके बाद जैसे-जैसे पैसे की व्यवस्था होते जाएगी, इसे बढ़ाकर 1250 किया जाएगा। फिर ₹1,500, फिर ₹1,750, फिर ₹2,000, फिर ₹2,250, उसके बाद ₹2,500 फिर ₹2,750और फिर ₹3,000 की जाएगी।

गौरतलब है कि एमपी में 10 जून को लाडली बहना योजना की शुरुआत हुई है। इसके तहत 21 से 60 वर्ष के उम्र की पात्र बहनों को हर महीने 1 हजार रुपए की सहायता दी जाती है।

Ladli Behna Yojana Eligibility

इस योजना के लिए सिर्फ मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.

महिला की आयु आवेदन के समय 21 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

इस योजना का लाभ पाने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला आवेदन कर सकती हैं.

Ladli Behna Yojana Documents

आवेदक का आधार कार्ड

आवेदक की फोटो

बैंक खाते की डीटेल्स

मोबाइल नंबर

मूल निवास प्रमाण पत्र

जन्म प्रमाण पत्र

लाड़ली बहना योजना फॉर्म कैसे भरें और आवेदन करें?

प्रशासनिक अधिकारी गांवों में जाकर योजना के आवेदन फॉर्म भरने में हेल्प करने के लिए कैंप मौजूद होगा।

लाभार्थियों को केवल अपने आवश्यक दस्तावेज शिविर में लाने की आवश्यकता है ताकि अधिकारियों द्वारा फार्म भरा जा सके।

आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने से लेकर लाडली बहना रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा करने तक, सरकारी अधिकारी आपका सहयोग करेंगे।

आपको बस उन्हें अपनी समग्र आईडी, आईडी, बैंक खाता और मोबाइल नंबर बताना होगा।

Next Story