- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Government Jobs : एमपी...
Government Jobs : एमपी के सरकारी विभागों में खाली हैं लाखों पद, जानकारी आई सामने, जानें किन विभागों होगी भर्तियां
MP Government Job News : सरकारी विभागों में लगातार कर्मचारियों को संख्या घट रही है। यही वजह है कि ज्यादातर विभागों (Government Department) में पद खाली पड़े हुए है। इतना ही नहीं कर्मचारियों के रिटायर्ड होने से रिक्त पदों (Vacant Posts) की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पदों के खाली होने से विभागों के काम काज पर जहां असर पड़ रहा वहीं रोजगार की उम्मीद में बैठे प्रदेश के युवा उम्र दराज हो रहे हैं।
1 लाख 2000 पद हैं खाली
जो जानकारी सरकारी विभागों से सामने आ रही है उसके तहत विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर तकरीबन 1 लाख 1 हजार 958 खाली पद अभी तक में सामने आए हैं। इसमें सर्वाधिक पद स्कूली शिक्षा विभाग में खाली है। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग, जनजाति जैसे विभाग में हजारों पद रिक्त पड़े हुए हैं।
ऐसे जानकारी आई सामने
दरअसल प्रदेश की शिवराज सरकार इस वर्ष एक लाख पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए सरकारी विभागों में खाली पदों की जानकारी शासन स्तर से मंगाई गई हैं। सभी विभागों से जो जानकारी सामने आई है उसके तहत लाखों रिक्त पद अभी तक सामने आ चुके हैं।
इन विभागों में है रिक्त पद
रिक्त पदों के वर्तमान आंकड़ों के अनुसार स्कूली शिक्षा विभाग में 45767 रिकॉर्ड किए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में 14313 , जनजाति कार्य विभाग में 7780 पद, वन विभाग में 2229 पद,पशुपालन में 1794 पद, पंचायत विभाग में 2220 पद, जेल विभाग में 575 पद, महिला बाल विकास विभाग में 588 पद, लोक निर्माण विभाग में 750 पद, राजस्व विभाग में 968 पद, वित्त विभाग में 111 पद, श्रम विभाग ने 762 पद, आयुष विभाग ने 1290 पद और वाणिज्य कर विभाग में 1311 पद खाली हैं।