मध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana Second Round Registration Date: इस तारीख से फिर खुलेगा पोर्टल! एमपी लाडली बहना योजना सेकंड राउंड रजिस्ट्रेशन 2023, अब ये महिलाएं भी कर सकेंगी आवेदन

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
13 Jun 2023 9:52 PM IST
Updated: 2023-06-13 16:27:41
Ladli Behna Yojana Second Round Registration Date: इस तारीख से फिर खुलेगा पोर्टल! एमपी लाडली बहना योजना सेकंड राउंड रजिस्ट्रेशन 2023, अब ये महिलाएं भी कर सकेंगी आवेदन
x
MP Ladli Behna Yojana Second Round Registration 2023: मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना (Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ में सबसे ज्यादा चर्चित है.

Ladli Behna Yojana Second Round Registration 2023 Date: मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना (Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ में सबसे ज्यादा चर्चित है. इस योजना के तहत प्रदेश की पात्र महिलाओ को हर माह 1000 रूपये दिए जायेगे. इस योजना की पहली किस्त 10 जून को महिलाओं के खाते में भेज दी गई है.

Ladli Behna Yojana Second Round Kab Se Shuru Hoga, MP Ladli Behna Yojana 2nd Round, MP Ladli Behna Yojana 2nd Round Registration

10 जून 2023 को महिलाओ के अकाउंट में पहली क़िस्त भेजने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के नियमो में संसोधन किया है. नए नियम के मुताबिक अब लाडली बहना योजना के लिए महिला उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. पहले रजिस्ट्रेशन के बाद अब एक बार फिर लाड़ली बहना योजना पोर्टल दोबारा ओपन (Ladli Behna Yojana Portal) चालू करने की बता सामने आ रही है. खैर अभी इस खबर की पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है की जल्द ही एक बार फिर पात्र सभी बालिकाओं को लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन का पोर्टल फिर से ओपन किया जाएगा.

Ladli Behna Yojana Second Round Registration Open Date, Ladli Bahna Yojana New Registration Date 2023

CM शिवराज ने मंच से सभी बहनों तो संबोधित करते हुए कहा- जैसे-जैसे पैसों का इंतजाम होता जाएगा, इस योजना की राशि बढ़ती जाएगी. 1000 रुपए से इसे बढ़ाकर पहले 1250 फिर 1500 किया जाएगा. उसके बाद 1750 और फिर 2000 रुपए किया जाएगा. वह अपनी बहनों के लिए पैसों का इंतजाम करेंगे और राशि को बढ़ाते हुए 2250, 2500, 2750 और फिर 3000 रुपए तक लेकर जाएंगे. यानी समय के साथ सभी पात्र महिलाओं के खाते में 3000 रुपए की राशि आएगी.

Next Story