मध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana In MP: शिवराज का बड़ा ऐलान! 10 नवंबर को इन महिलाओ के खाते में आएंगे 1250 रूपए, फटाफट जाने आपका नाम तो नहीं...

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
20 Oct 2023 4:41 PM IST
Updated: 2023-10-20 11:11:11
Ladli Behna Yojana In MP: शिवराज का बड़ा ऐलान! 10 नवंबर को इन महिलाओ के खाते में आएंगे 1250 रूपए, फटाफट जाने आपका नाम तो नहीं...
x
Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ करोड़ो महिलाओ के द्वारा उठाया जा रहा है.

Ladli Behna Yojana In MP | Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ करोड़ो महिलाओ के द्वारा उठाया जा रहा है. इस योजना में प्रदेश की महिलाओ के अकाउंट में हर महीने 1250 रूपए की राशि भेजी जा रही है. लाड़ली बहना योजना में हर माह महिलाओं के खातों में राशि डाली जाती है. विधानसभा चुनावों के चलते प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है और ऐसे में नवम्बर में महिलाओ के अकाउंट में 1250 रूपए आएंगे या नहीं? सीएम शिवराजसिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि खातों में इस बार फिर पैसे डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब ये योजना किसी भी हाल में कोई बंद नहीं कर सकेगा।

लाड़ली बहना योजना की चर्चा अब हर प्रदेश में हो रही है. महिलाओ को हर माह राशि दी जा रही है. आचार संहिता लागू होने के बाद लाड़ली बहना योजना के भविष्य पर सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन सीएम शिवराजसिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि खातों में इस बार फिर पैसे डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब ये योजना किसी भी हाल में कोई बंद नहीं कर सकेगा। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहनों के लिए उनके बैंक खातों में 10 नवंबर को फिर पैसे डाले जाएंगे। सीएम शिवराजसिंह ने यहां बताया कि लाड़ली बहना के खातों में पैसा आने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए आचार संहिता लगने से पहले ही राशि इकट्ठी करके रख दी गई थी.

सीएम ने कहा कि अब ये योजना कभी बंद नहीं होगी। बहनों के खातों में 10 तारीख को पैसा आ जाएगा। उन्होंने साफ किया कि इसके लिए आचार संहिता आड़े नहीं आएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के लिए राज्य सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पूर्व ही राशि रख दी थी। सीएम ने यह भी कहा कि अब इस योजना को कोई भी बंद नहीं कर सकता। यह भी साफ हो गया कि नवंबर की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपए ही डाले जाएंगे। सीएम ने मंच से यह बात कही।

Next Story