- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Ladli Behna Yojana In...
मध्यप्रदेश
Ladli Behna Yojana In MP Certificate Download: 10 सितम्बर को चौथी क़िस्त आने के पहले स्वीकृति पत्र डाउनलोड करना बेहद जरूरी, तुरंत पढ़े...
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
3 Sept 2023 6:14 PM IST
x
Ladli Behna Yojana Certificate Download Kaise Kare: मध्यप्रदेश सरकार ने समाज में महिलाओं के सुधार के लिए ‘लाडली बहना योजना’ शुरू की है.
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Certificate Kaise Download Kare: मध्यप्रदेश सरकार ने समाज में महिलाओं के सुधार के लिए ‘लाडली बहना योजना’ शुरू की है. इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के दूसरे चरण का फॉर्म 25 जुलाई से भरने लगे थे. यदि आपने अभी तक Ladli Behna Yojana Certificate Download नहीं किया है. तो फटाफट जल्दी से कर ले. सितम्बर 2023 से तीसरे चरण का फॉर्म भरने जा रहा है.
स्वीकृति पत्र / सर्टिफिकेट क्या है?
-आवेदन करने वाले प्रत्येक आवेदक के लिए Ladli Behna Yojana Certificate प्रूफ है।
-लाड़ली सर्टिफिकेट (रसीद) में आधार लिंक के साथ आवेदकों की सभी जानकारी प्रदान की जाती है.
-DBT स्थिति भी रिकॉर्ड की जाती है। इसलिए आवेदकों को आगे की जरुरत के लिए सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बहत जरूरी है।
मध्य प्रदेश लाड़ली स्वीकृति पत्र का लाभ
- लाडली बहना योजना सर्टिफिकेट / रसीद की मदद से आप आसानी से 1000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
- कभी जरुरत पड़े तो आप अधिकारियों को इस योजना के लिए आवेदन करने का कुछ प्रमाण देने के लिए कहने पर यह सर्टिफिकेट दिखा सकते हैं।
- सर्टिफिकेट में आधार लिंक, डीबीटी स्थिति और आवेदकों की सभी जानकारी भी होती है।
लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र डाउनलोड (PDF) कैसे करें Ladli Behna Yojana PDF Certificate Kaise Download Kare
- आपको सबसे पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना है।
- होमपेज पर “आवेदन की स्थिति” मेन्यू पर क्लिक करना है।
- फिर अपना आवेदन संख्या / पंजीकरण संख्या, कैप्चा, ओटीपी दर्ज करें और “खोजें” बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलके आ जाएगा, इसमें फिर लास्ट Receipt के नीचे आपको ‘View’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- आपके सामने आपका लाडली बहना योजना का सर्टिफिकेट आ जाएगा।
- इसे PDF डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट लेने के लिए प्रिंट विकल्प पर क्लिक करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
TagsLadli Behna Yojana In MP Certificate DownloadLadli Behna Yojana Certificate Download Kaise KareMukhyamantri Ladli Behna Yojana Certificate Kaise Download KareLadli Behna Yojana PDF Certificate Kaise Download KareLadli Behna Yojana 4th InstallmentLadli Behna Yojana 4th KistLADLI BEHNA YOJANALadli Behna Yojana In Madhya PradeshMP Ladli Behna YojanaMadhya Pradesh Ladli Behna YojanaLadli Behna Yojana Final List in hindiLadli Behna Yojana Final List kaise check karte haiMP Ladli Behna Yojana Final ListMP Ladli Behna Yojana Final List 2023Ladli Behna Yojana Track Status
Next Story