- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Ladli Behna Yojana In...
मध्यप्रदेश
Ladli Behna Yojana In MP: लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट, चुनाव के बाद अकाउंट में आएंगे इतने रूपए?
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
14 Oct 2023 12:40 PM IST
x
Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh: लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मार्च में की गई थी.
Ladli Behna Yojana In MP | Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh: लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मार्च में की गई थी. अब मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता प्रदेश में लागू हो गई है। 17 नवंबर को वोटिंग शुरू होगी और 3 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
हाल ही में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक सभा के दौरान ऐलान किया की एक बार उनकी फिर सरकार बनेगी. शिवराज ने कहा की अभी जिन बहनो का नाम लाडली बहना योजना में नहीं जुड़ा है. चुनाव के बाद उनके नाम जोड़े जाएंगे। वही कांग्रेस ने भी सरकार बनने के बाद महिलाओं को 1500 रुपए देने की घोषणा की है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना का जमकर प्रचार कर रहे है. लाड़ली बहना योजना विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभा सकती है.
सीएम ने कही ये बाते
- सीएम ने कहा मैंने इसे 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया है।
- जैसे ही मैं पैसे की व्यवस्था कर पाऊंगा, इसे बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया जाएगा।
- पूरी दुनिया सुन सकती है मैं अपनी बहनों को 3,000 रुपये दूंगा।
- सीएम ने कहा कि चुनाव के बाद जो महिलाएं छूट गई हैं उन्हें फिर से लाडली बहना योजना के पोर्टल में जोड़ा जाएगा।
TagsLadli Behna Yojana In MPLadli Behna Yojana In Madhya PradeshLadli Behna Yojana Sixth Installment DateLadli Behna Yojana 6th Installment DateLadli Behna Yojana Sixth InstallmentLadli Behna Yojana 6th InstallmentLadli Behna Yojana 6th Installment In MPLadli Behna Yojana Sixth Installment In MPLadli Behna Yojana Sixth Kist In MPLadli Behna Yojana 6th Installment In Madhya PradeshLadli Behna Yojana Sixth Installment In Madhya PradeshLadli Behna Yojana 6th Installment Kab AayegiLadli Behna Yojana Sixth Kist Kab Aayegi
Next Story