मध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana In MP: बड़ा ऐलान! अक्टूबर से लाड़ली बहनो के अकाउंट में आएंगे प्रतिमाह 1250 रुपये

Ladli Behna Yojana In MP
x

Ladli Behna Yojana In MP

Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh: लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana Account) का लाभ प्रदेश की करोडो महिलाओ को मिल रहा है.

Ladli Behna Yojana In MP: लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana Account) का लाभ प्रदेश की करोडो महिलाओ को मिल रहा है. पहली और दूसरी क़िस्त 1000-1000 रूपए बहनो के अकाउंट में भेज दिए गए है. वही अब मध्यप्रदेश सरकर प्रदेश की महिलाओ को हर महीने 1250 रूपए देने की तैयारी कर रह है. Ladli Behna Yojana In MP के अंतर्गत अभी 1000 रूपए प्रति माह राशि दी जा रही है. जिसे बढ़ाकर अब 1250 रुपये करने जा रही है.

Ladli Behna Yojana Kya Hai

महिलाओं के लिए 'लाडली बहना योजना' लॉन्च की गयी है। यह योजना केवल मध्य प्रदेश राज्य के लिए लॉन्च की गयी था. इस योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 13 मार्च 2023 को शुरू किया गया था. प्रदेश की महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस स्कीम को लांच किया गया है. इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये यानी की महीने में 1 हजार रुपये सीधे अकाउंट में भेजे जाने का प्रावधान किया गया है.

योजना के लिए ये महिलाये कर सकती है आवेदन

-गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की महिला लाडली बहना योजना के लिए पात्र होंगी.

-21 से 60 वर्ष तक की आयु वाली महिला इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.

-महिला के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से कम हो और 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए.

-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की सभी महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी.

-इस योजना के अंतर्गत विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त महिलाऐं भी पात्र होंगी. किसी भी स्कूल या कॉलेज में अध्यनरत् महिला को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.

ये डाक्यूमेंट होंगे जरूरी

-मूल निवासी प्रमाण पत्र या आय प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं होगी.

-निम्न दस्तावेज आवेदन के दौरान देने होंगे.

-पासपोर्ट साइज फोटो

-आधार कार्ड

-सदस्य का समग्र आईडी

-बैंक खाता जो आधार से लिंक हो

-मोबाइल नंबर

-जन्म प्रमाण पत्र

आवेदन की प्रक्रिया

-इस योजना में आवेदन करने का कोई ऑनलाइन माध्यम नहीं है.

-इसके लिए हर शहर और गांव में कैंप लगाया जायेगा जहां से आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

-इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप अपने गांव से ही आवेदन कर सकते हैं.

-आवेदक बहनें कैंप में आने से पहले समग्र पोर्ट पर अपना आधार ई- केवाईसी करा लें.

-आवेदन करने वाली महिलाओं को स्वयं उपस्थित होकर लाइव फोटो खिंचवानी होगी.

इस महीने से मिल सकते हैं प्रतिमाह 1250 रुपये

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रक्षाबंधन (31 अगस्त) के अवसर पर इसकी घोषणा कर सकते हैं। इसे अक्टूबर से लागू भी किया जा सकता है। वहीं दीपावली के बाद भाईदूज के अवसर पर लाड़ली बहना योजना में 250 रुपये प्रतिमाह और बढ़ाने की घोषणा संभावित है.

Next Story