- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Ladli Behna Yojana In...
मध्यप्रदेश
Ladli Behna Yojana In MP 2024: बड़ी खबर! लाखो लाड़ली बहना योजना का अकाउंट बंद? खाते में नहीं आएगी अगले महीने की किस्त....तुरंत करें ये काम
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
9 April 2024 5:35 PM IST
x
Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh 2024: मध्य प्रदेश में पॉपुलर स्कीम मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को प्रदेश की नई मोहन यादव सरकार ने 5 अप्रैल को 11 वी क़िस्त के पैसे भेज दिए.
Ladli Behna Yojana In MP 2024: मध्य प्रदेश में पॉपुलर स्कीम मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को प्रदेश की नई मोहन यादव सरकार ने 5 अप्रैल को 11 वी क़िस्त के पैसे भेज दिए. सरकार इस योजना के तहत 2.50 लाख तक के सालाना आय वाले परिवारों की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये देती है. अगर आप सही तरीके से अकाउंट को एक्टिवटे नहीं कराते है तो आपके अकाउंट में पैसे नहीं आएंगे.
अकाउंट में पैसे आए या नहीं कैसे करें चेक?
- इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा और अनंतिम सूची विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- यहां नया पेज खुलेगा, जिसपर आपको अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड डालकर ओटीपी प्राप्त करें बटन को सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे बॉक्स में भरें और ओटीपी सत्यापित करके आगे बढ़ें.
- अगले पेज पर आपको क्षेत्रवार और व्यक्ति विशेष वार- दो तरीकों से आवेदिका का नाम देखने का विकल्प मिलेगा.
- क्षेत्रवार नाम देखने के लिए आपको जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत और ग्राम डालना होगा.
- व्यक्ति विशेषवार देखने के लिए अपनी समग्र आईडी, आवेदन क्रमांक डालें और फिर अनंतिम सूची देखें.
- अगर आपका नाम लिस्ट में है तो आपको यहां मिल जाएगा.
अगर पैसे नहीं आए तो क्या करें?
ऐसी महिलाओं को सबसे पहले अपना KYC चेक करना होगा कि आपकी KYC Details अपडेट हैं या नहीं, कुछ डॉक्यूमेंट्स कम या अधूरे तो नहीं हैं. वो सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत कर सकती हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. शिकायत सही पाए जाने पर आपके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.
TagsLadli Behna Yojana In MP 2024Ladli Behna Yojana In Madhya Pradesh 2024Ladli Behna Yojana In MPLadli Behna Yojana In Madhya PradeshMP ladli bahnamp ladli behna yojanaMP ladli behna yojana mp ladli behna yojana gov in listladli behna 8th installement depositedladli behna installment transfer by mohan yadavmp ladli behna schemeladli behna scheme installmentladli behna scheme continue in madhya pradeshladli behna yojana formcm ladli behna yojanaladli behna yojana list
Next Story