- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Ladli Behna Yojana...
मध्यप्रदेश
Ladli Behna Yojana Forth Installment In MP: लाड़ली बहना योजना की चौथी क़िस्त 1000 रूपए अकाउंट में नहीं मिले तो क्या करे?
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
10 Sept 2023 5:08 PM IST
x
Ladli Behna Yojana Forth Installment In Madhya Pradesh: लाड़ली बहना योजना की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान द्वारा मार्च में की गई थी.
Ladli Behna Yojana Forth Installment In MP | Ladli Behna Yojana Forth Installment In Madhya Pradesh: लाड़ली बहना योजना की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान द्वारा मार्च में की गई थी. इस योजना में प्रदेश की समस्त महिलाओं को मजबूती और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में की थी. आज 10 सितम्बर 2023 को महिलाओ को चौथी क़िस्त के रूप में 1000 rupay भेजे गए है.
Ladli Behna Yojana में पहले ही पात्र महिलाओं की सूची जारी की गई थी. इन महिलाओं के अकाउंट में राज्य सरकार द्वारा लाडली बहना योजना का लाभ नहीं दिया गया है, तो इसका मुख्य कारण हो सकता है आपकी DPT एक्टिव नहीं है या आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है. या फिर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है.
आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- राशनकार्ड
- संबंधित बैंक के लिए पासबुक
- स्थायी पते का प्रमाण आदि.
लाडली बहना योजना पेमेंट चेक कैसे करें?
- लाडली बहना योजना पेमेंट चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।https://cmladlibahna.mp.gov.in/
- अधिकारी वेबसाइट पर जाने के पश्चात वहां आपको लाडली बहना योजना पेमेंट चेक का एक विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक करें ।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित होने लगेगा ।
- उस प्रदर्शित पेज में आपको आईडी नंबर एवं मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा ।
- दर्ज कर देने के पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जेनेट किया जाएगा उसे दर्ज करें ।
- दर्ज करने के पश्चात आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें ।
- क्लिक करते ही आप क्यों होम स्क्रीन पर लाडली बहना योजना स्टेटस प्रदर्शित होने लगेगा ।
TagsLadli Behna Yojana Forth Installment In MPLadli Behna Yojana Forth Installment In Madhya PradeshLadli Behna Yojana Forth InstallmentLadli Behna Yojana 4rth InstallmentLadli Bahna Yojana Fourth InstallmentLadli Bahna Yojana 4rth InstallmentLadli Bahna Yojana 4rth kist kab aayegiLadli Bahna Yojana 4rth kistLadli Behna Yojana Fourth Installment Kaise Check KareLadli Behna Yojana 4rth Installment Kaise Check KareLadli Behna Yojana In MPLadli Behna Yojana In Madhya PradeshLadli Behna Yojana 3.0 In MP
Next Story