मध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana Fourth Installment: बुरी खबर! इन बहनो को नहीं मिलेगी 10 सितम्बर की चौथी क़िस्त, List जारी

Ladli Behna Yojana Fourth Installment: बुरी खबर! इन बहनो को नहीं मिलेगी 10 सितम्बर की चौथी क़िस्त, List जारी
x
Ladli Behna Yojana Fourth Installment: लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदेश की करोड़ो महिलाओ के द्वारा उठया जा रहा है.

Ladli Behna Yojana Fourth Installment: लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदेश की करोड़ो महिलाओ के द्वारा उठया जा रहा है. इस योजना में महिलाओ के अकाउंट में 1000 रूपए प्रतिमाह भेजे जा रहे है. अभी तक तीन क़िस्त महिलाओ के अकाउंट में भेजी जा चुकी है. वही चौथी क़िस्त 10 सितम्बर 2023 को दोपहर 2 बजे तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा एक क्लिक करके भेजा जायेगा. चौथी क़िस्त के पैसा न मिलने वाली महिलाओ की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस राशि को आप अपने मोबाइल से चेक कर सकते है.

ये महिलाये है अपात्र Ladli Behna Yojana Fourth Installment List

  • ऐसी महिलाएं जो लाडली बहन योजना में आवेदन के समय पात्र थी, और अब सरकारी नौकरी लगने के कारण अपात्र हैं, उन्हें परित्याग पत्र देना होगा। परित्याग देने के बाद महिलाओ को चौथी क़िस्त नहीं दी जाएगी.
  • ऐसी महिलाएं जिनके परिवार की वार्षिक आय योजना के नियमों के अनुसार 2.50 लाख रुपए से अधिक है उन्हें भी परित्याग देना होगा।
  • इसके अलावा योजना के नियमों के अनुसार यदि आप किसी राजनीतिक पद पर पहुंच गए हो जैसे संसद, विधायक इत्यादि।
  • दूसरे चरण में आवेदन करने वाली महिलाओ को 10 सितम्बर 2023 को पहली राशि प्राप्त होगी.
  • ऐसी बहने जिनके बैंक अकाउंट में DBT और आधार लिंक नहीं है उन्हें भी चौथी राशि नहीं मिलेगी.

ऐसे चेक करे अपना नाम

  • लाडली बहना योजना की अपात्र सूची में अपना नाम देखने के लिए, सबसे पहले योजना की वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर आपको मेनू के ऑप्शन थ्री लाइन पर टच करना हैं।
  • अब आपको अंतिम सूची का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसको आपको ओपन करना है।
  • अब आपको अंतिम सूची मैं नाम देखने के लिए, कुछ सामान्य जानकारी देना हैं, जैसे आपका मोबाइल नबर को आपने आवेदन के समय दिया था।
  • इतना करने के बाद कैप्चर कोड भरे और OTP से मोबाइल नंबर को वेरिफाई करे।
  • इसके बाद अपने क्षेत्र की लिस्ट को निकले अपना जिला, अपनी पंचायत को चुने।
  • इन सभी विकल्पों को पूरा करने के बाद आपको अंतिम सूची लिस्ट में अपना नाम देख लेना हैं।
  • अगर आपका नाम योजना की अंतिम सूची मैं हैं, तब आप पात्र हैं, अन्यथा अपना नाम अपात्र सूची में हैं।

Next Story