- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Ladli Behna Yojana...
Ladli Behna Yojana Certificates Download Kaise Kare: लाडली बहना योजना का बधाई पत्र और सर्टिफिकेट डाउनलोड 2023
Ladli Behna Yojana Certificates Download Kaise Kare: लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत जारी किए गए बधाई पत्र और सर्टिफिकेट्स ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं. आप घर बैठे इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है. आज इस लेख में हम आपको लाड़ली बहना योजना के सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करते है वो बताने जा रहे है.
Ladli Behna Yojana Kya Hai लाड़ली बहना योजना क्या है?
मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में लाडली बहना योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर माह मध्यप्रदेश सरकार की ओर से 1000 रुपए की राशि जमा कराई जाएगी।
अब न केवल लाडली बहना योजना के बधाई पत्र बल्कि, उसके सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। महिलाएं घर बैठे ही अपने बधाई पत्र और सर्टिफिकेट को आसानी से डाउनलोड कर सकती हैं।
नारी सशक्तीकरण की मिसाल बनेगी
— Women & Child Development Department, MP (@mp_wcdmp) May 24, 2023
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
🔶बहनों की हर जरूरत होगी पूरी
🔶10 जून से खाते में आएंगे ₹1000 की राशि@CMMadhyaPradesh #LadliBehnaYojanaMP #JansamparkMP pic.twitter.com/z2xWxiICMb
Ladli Behna Yojana Certificates Download Kaise Kare, Ladli Behna Yojana Certificates Download Karne Ka Tarika, Ladli Behna Yojana Certificates Online Kaise Download Kare
1. लाडली बहना योजना के बधाई पत्र और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट (official web site of ladali behna yojana) पर विजिट करना होगा।
2. यहां लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं के नाम की अंतिम सूची पर क्लिक करना होगा।
3. यहां अपने नाम की अंतिम सूची पर जाकर क्लिक करना होगा।
4. यहां आपका बधाई पत्र और योजना का सर्टिफिकेट दिखाई देगा। इस पेज पर दिखाई देने वाले डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।