- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Ladli Behna Yojana 3.0...
Ladli Behna Yojana 3.0 In MP: आवेदन फॉर्म में लगी है ऐसी फोटो तो लाड़ली बहना योजना का फॉर्म हो जायेगा रिजेक्ट, तुरंत ध्यान दे...
Ladli Behna Yojana 3.0 In MP
Ladli Behna Yojana 3.0 In MP | Ladli Behna Yojana 3.0 In Madhya Pradesh | लाड़ली बहना योजना : लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ करोड़ो महिलाओ के द्वारा उठाया जा रहा है. इस योजना की तीन क़िस्त महिलाओ के अकाउंट में 1000 रूपए भेजी जा चुकी है. वही चौथी क़िस्त 10 सितम्बर 2023 को महिलाओ के अकाउंट में भेजी जा चुकी है. लाड़ली बहना योजना के 2 राउंड के फॉर्म भरे जा चुके है. वही तीसरा राउंड का फॉर्म सितम्बर से शुरू होने जा रहा है.
इनके निरस्त हो जायेंगे फॉर्म
लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाने वाले महिलाओ के लिए लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. दरअसल जिन लाड़ली बहनो ने फॉर्म में फोटो घूंघट डालकर खिंचवाई गई है और महिला का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है तो आवेदन निरस्त हो जाएंगे। इसके अलावा जिनकी फोटो से फोटो स्कैन कर या खींचकर लगाई गई है उनके आवेदन भी निरस्त हो सकते हैं।
निरस्त का कारण
-सरकार पात्र-अपात्र के लिए पंजीयकृत आवेदनों की स्क्रूटनी कराएगी।
-यदि महिला ने पंजीयन के समय चेहरे पर घूंघट डालकर फोटो खिंचाई है और चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा तो ऐसे आवेदन निरस्त हो सकते हैं।
-इसके अलावा यदि सीधे तौर पर फोटो न खिंचाकर फोटो से फोटो की फोटो ली गई है या स्कैन की गई है तो ऐसे आवेदन, आधार नंबर से बैंक अकाउंट की केवायसी, डीबीटी नहीं है तो ऐसे आवेदन भी निरस्त किए जा सकते हैं।