मध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana 3.0 In MP: बड़ा ऐलान! लाड़ली बहनों के अकाउंट में पहुंचे 1250 रुपए, अब मिलेगा ₹10000 महीना

ladli behna yojana
x

ladli behna yojana 

Ladli Behna Yojana 3.0 In Madhya Pradesh: लाड़ली बहना योजना की आज पांचवी क़िस्त जारी कर दी गई है. महिलाओ के अकॉउंट में 1250 रूपए की राशि भेज दी गई है.

Ladli Behna Yojana 3.0 In MP | Ladli Behna Yojana 3.0 In Madhya Pradesh: लाड़ली बहना योजना की आज पांचवी क़िस्त जारी कर दी गई है. महिलाओ के अकॉउंट में 1250 रूपए की राशि भेज दी गई है. बताते चले की प्रदेश में 10 तारिख के अंदर भी भी दिन अचार संहिता लग सकती है. ऐसे में लाड़ली बहना योजना की राशि जल्द ही भेज दी गई है. ये राशि पहले 10 तारीख को अकाउंट में भेजी जारी थी. लाड़ली बहना योजना की पांचवीं किस्त बुरहानपुर में हो रहे सम्मेलन के दौरान एक क्लिक में शिवराज सिंह चौहान द्वारा भेजी गई है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी ये शुरुआत है. पूरे प्रदेश में बहनो की खुशियों के लिए मर मिटूंगा. ये हर लाड़ली बहनो का हक़ है. शिवराज सिंह चौहान नेकहा कि जितने भी पैसे लगे मै बहनो के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ूंगा. इस महीने से 1250 रुपए कर दिया हूं. जल्द ही 1500 रुपए कर दूंगा। इसके बाद से 3000 रुपए तक ले जाऊंगा। इसके साथ ही बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए तक पहुंचाऊंगा।

शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अभी महिलाओ के अकाउंट में 1250-1250 रुपए डाला हूँ. जल्द ही और पैसे डालूंगा। अपने भाई को चुनाव जिताइये. जिससे इस योजना का लाभ प्रदश की हर महिलाओ को मिलेग.

दस्तावेज

1. लाड़ली बहना योजना आवेदन फॉर्म

2. महिला का पासपोर्ट साइज फोटो

3. समग्र परिवार / सदस्य आई.डी.

4. महिला का आधार कार्ड

5. वैध मोबाइल नंबर

6. परिवारिक आय प्रमाण पत्र

7. निवास प्रमाण पत्र

8. महिला का स्वयं का बैंक खाता जो कि आधार कार्ड से लिंक हो और एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए |

Ladli Behna Yojana 3.0 Registration Kaise Kare

  1. Madhya Pradesh Ladli Behna Yojna के तहत हर पात्र लाभार्थी अपने पंचायत के कैंप में आवेदन पत्र भरके रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  2. ग्राम पंचायत कार्यालय में जाके वहां के अधिकारियों से बात करें।
  3. पंजीकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक विवरण और दस्तावेज प्रदान करें। समग्र एवं आधार में हिताग्राही की जानकारी समान होना चाहिए।
  4. ग्राम पंचायत अधिकारियों की मदद से आधार e-KYC प्रक्रिया को पूरा करें।
  5. एक बार आपका पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद, आपको अधिकारियों द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।
Next Story