- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Ladli Behna Yojana 2.0...
मध्यप्रदेश
Ladli Behna Yojana 2.0 In MP: दूसरे चरण के लाखों महिलाओं के फॉर्म हुए रिजेक्ट, चेक करे आपके नाम तो नहीं
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
7 Sept 2023 11:34 AM IST
Updated: 2023-09-07 06:04:20
x
Ladli Behna Yojana 2.0 In Madhya Pradesh | Ladli Behna Yojana Rejected List 2.0
Ladli Behna Yojana 2.0 In MP | Ladli Behna Yojana 2.0 In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की शुरुआत महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए की गई है. इस योजना में महिलाओ को हर महीने 1000 रूपए प्राप्त होंगे. 10 सितम्बर को महिलाओ के अकाउंट में 1000 रूपए भेजे जायेंगे. वही अक्टूबर से हर महीने 1250 रूपए प्राप्त होंगे.
25 जुलाई से शुरू हुआ था दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन
लाड़ली बहना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से शुरू हो गए थे, वही दूसरे राउंड का रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई से शुरू हुआ था. दूसरे चरण में भी लाखों महिलाओं ने आवेदन कर दिया हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद भी आवेदन रिजेक्ट हो रहें हैं।
Ladli Behna Yojana 2.0 लिए दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- अपडेटेड आधार कार्ड
- बैंक DBT
- बैंक पासबुक
- समग्र आईडी
Ladli Behna Yojana 2.0 फॉर्म रिजेक्ट होने के कारण
- महिलाओं के आधार कार्ड में गलतियाँ होने के कारण उनके फॉर्म रिजेक्ट हो रहें हैं।
- लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए।
- इसके साथ ही आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि और पता जैसी जानकारी भी सही होनी चाहिए।
- यदि आपके आधार कार्ड में इनमें से कोई भी गलती हैं तो आपका लाड़ली बहना योजना का आवेदन फॉर्म कैंसिल हो सकता हैं।
- लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने के लिए आपका समग्र आईडी पर E KYC होना जरूरी हैं।
- यदि आपका समग्र आईडी पर eKYC नहीं हुई है तो भी आपका आवेदन फॉर्म कैंसिल हो सकता हैं।
- आपका बैंक खाता चालू होना चाहिए।
- और बैंक खाते से आधार और मोबाइल नंबर लिंक होने चाहिए।
- यदि आपका भी आवेदन रिजेक्ट हो गया हैं तो इसके रिजेक्ट होने की यह भी वजह हो सकती हैं की अपने गलत खाता नंबर दे दिया हो। आप इसे सही करके दोबारा आवेदन कर सकते हैं।
TagsLadli Behna Yojana 2.0 In MPLadli Behna Yojana 2.0 In Madhya PradeshLadli Behna Yojana Rejected List 2.0Ladli Behna Yojana Rejected ListLadli Behna Yojana 2.0 Second Round Rejected ListLadli Behna Yojana Second Round Rejected ListLadli Behna YojanaMP Ladli Behna YojanaMadhya Pradesh Ladli Behna YojanaMP Ladli Behna Yojana 2.0 Second Round Rejected ListMadhya Pradesh Ladli Behna Yojana 2.0 Second Round Rejected ListLadli Behna Yojana listLadli Behna Yojana list 2023MP Ladli Behna Yojana list
Next Story