मध्यप्रदेश

Ladli Behna Pension Yojana: लाडली बहनों को सरकार देगी हर महीने ₹5000 की पेंशन? जानें पूरी Details

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
13 May 2024 11:16 AM
Updated: 13 May 2024 11:16 AM
Ladli Behna Pension Yojana: लाडली बहनों को सरकार देगी हर महीने ₹5000 की पेंशन? जानें पूरी Details
x
Ladli Behna Pension Yojana: मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा 2023 मार्च महीने में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गई.

Ladli Behna Pension Yojana, Ladli Behna Yojana In MP: मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा 2023 मार्च महीने में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गई. इस योजना का मकसद महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में है. लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई थी. लाड़ली बहना योजना में शुरू में हर महिलाओ को महीने में 1000 रूपए की राशि दी जाती थी. लेकिन इस राशि को बढाकर अब 1250 रूपए कर दिया गया है. Ladli Behna Yojana की राशि 3000 रूपए तक करने की घोषणा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की जा चुकी है. लाड़ली बहना योजना की अभी तक 12वी क़िस्त महिलाओ के अकाउंट में भेजी जा चुकी है.

महिलाओ के लिए केंद्र सरकार के द्वार अटल पेंशन योजना लम्बे समय से चलाई जा रही है. इस योजना में हर महीने पात्र महिलाओ को 5000 रूपए की राशि पेंशन के तौर पर दी जा रही है. इसी तरह अब लाड़ली बहना योजना में भी पेंशन की स्कीम बनाई जा रही है. जिसे अटल पेंशन योजना से जोड़ दिया जायेगा। 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओ को इस योजना में जोड़कर पेंशन देने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश की महिलाओ और सरकार दोनों के लिए वरदान बनकर साबित हुई है. विधानसभा चुनाव में लाड़ली बहना योजना स्कीम के चलते भाजपा सत्त्ता में बैठ सकी है. ऐसे में इस योजना को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया जोरो शोरो से सरकार के तरफ से की जा रही है. ऐसी वृद्ध महिलाएं जो 60 साल की उम्र पार कर चुकी है और उनकी आथिक स्थिति बेहद कमजोर है. ऐसी महिलाओ को 5000 रूपए की पेंशन दी जा सकती है. खैर अभी तक इस स्कीम को लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आयी है.

इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी

  • महिला का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • अटल पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म
  • अटल पेंशन योजना में आवेदन फॉर्म कैसे भरें
  • सबसे पहले महिलाओं को अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
  • वहां जाकर अटल पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • इस आवेदन फॉर्म को भरकर सभी जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी अटैच करें।
  • निवेश राशि का चयन करें।
  • आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। आधार वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करवाएं।
  • बैंक खाते में कम से कम इतनी राशि होना अनिवार्य है जितनी राशि निवेश करने के लिए फार्म में भरी गई है।

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य

जब महिला की उम्र 60 वर्ष हो जाएगी तब इस योजना का लाभ मिलना शुरू होगा। अभी सरकार द्वारा लाडली बहना योजना का लाभ हर महीने 1250 रुपए मिल रहे हैं इस योजना का लाभ 60 वर्ष की उम्र होने के बाद मिलना बंद हो जाएगा। बुढ़ापे में सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता पेंशन राशि दी जाएगी।

Next Story