मध्यप्रदेश

Ladli Bahna Yojana Selfie Contest Online Apply: सेल्‍फी भेजकर ₹3000 पाएं 2023, आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून

Ladli Bahna Yojana Selfie Contest Online Apply: सेल्‍फी भेजकर ₹3000 पाएं 2023, आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून
x
Ladli Bahna Selfie Contest, Madhya Pradesh Ladli Bahna Yojna Selfie Contest: लाडली बहना योजना (MP Ladli Behna Yojana) का लाभ मध्यप्रदेश के करोड़ो महिलाओ को मिलने वाला है. पात्र बहनो के Account में पहली क़िस्त 10 जून 2023 से आना शुरू होगी.

Ladli Behna Yojana Selfie Contest 2023: लाडली बहना योजना (MP Ladli Behna Yojana) का लाभ मध्यप्रदेश के करोड़ो महिलाओ को मिलने वाला है. पात्र बहनो के Account में पहली क़िस्त 10 जून 2023 से आना शुरू होगी. हर महीने 1000 रूपए भेजे जायेंगे। Ladli Bahna Yojana को मध्यप्रदेश के कोने-कोने पहुंचाने के लिए सरकार के तरफ से प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. अभी हाल ही में सरकार के द्वारा मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी प्रतियोगिता (MP Ladli Behna Yojana Selfie Contest) लाई गई है. इस प्रतियोगिता के माध्‍यम से मध्यप्रदेश की बहने अपनी सेल्‍फी और संदेश मुख्‍यमंत्री तक पंहुचा सकेंगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको अपनी सेल्फी भेजनी होगी. आवेदन खत्म होने की तिथि 20 जून 2023 है. Ladli Behna Yojana Selfie Contest हर जिले में शुरू है. हर जिले से 3 बहनो का सलेक्शन किया जावेगा.

Ladli Behna Yojana Selfie Contest Kya Hai, MP Ladli Behna Yojana Selfie Contest Kya Hai

Ladli Behna Selfie Contest का लक्ष्य प्रदेश के कोने कोने में प्रचार होना है. यही नहीं शिवराज सरकार के पास बहनों में लाडली बहना योजना के लिए उत्‍साह और संदेश पहुँचाना है.

Ladli Behna Yojana Selfie Contest Benifits

-Ladli Behna Yojana Selfie Contest से बहनो के विचार के बारे में पता चलेगा.

-MP Ladli Behna Yojana Selfie Contest में हर जिले से तीन महिला बहनों को पुरस्‍कृत किया जाएगा।


Ladli Behna Yojana Selfie Contest Amount

प्रथम पुरस्कार- रु. 3000

द्वितीय पुरस्कार- रु. 2000

तृतीय पुरस्कार – रु. 1000

Ladli Behna Yojana Selfie Contest Eligibility

-Ladli Behna Yojana Selfie Contest में भाग लेने वाली महिला या बहन की फोटो वास्तविक होनी चाहिए. फोटोशॉप या किसी सॉफ्टवेयर द्वारा तैयार सेल्‍फी मान्य नहीं होगी.

-MP Ladli Behna Yojana Selfie Contest में भाग लेने वाली महिला या बहनो को अपनी सेल्‍फी mygov पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

ये है नियम एवं शर्तें:

-Ladli Behna Yojana Selfie Contest में भाग लेने वाली महिला या बहनो को अपनी सेल्फी jpeg/png/pdf फॉर्मेट में अपलोड करना होगा. फिर इसके बाद अपने संदेश को टेक्स्ट बॉक्स में लिखना होगा.

-अपना नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से भरे.

-आवेदक सिर्फ एक बार ही आवेदन कर सकता है. दोबारा चांस नहीं दिया जावेगा।

-महिला या बहनो का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जावेगा.

Ladli Behna Selfie Contest Last Date

प्रारंभिक तिथि – 08 जून 2023

अंतिम तिथि – 20 जून 2023

Ladli Bahna Selfie Contest Online Apply

-mp.mygov.in पोर्टल पर अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी.

-रजिस्ट्रेशन करते हुए अपनी सेल्फी अपलोड कर सकेंगे.

-mp.mygov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।

-mp.mygov.in पोर्टल पर जाने के बाद लाड़ली बहना सेल्फी कॉन्टेस्ट के बैनर पर क्लिक करें।

-इसके बाद इमेज फाइल (सेल्फी) अपलोड कर अपनी सामान्य जानकारी (नाम, पूरा पता पिनकोड सहित) लिखते हुए संदेश लिखें।

Next Story