मध्यप्रदेश

Ladli Bahna Yojana Me Reject Form Ki Aapatti Kaise Darj Kare: लाडली बहना योजना में आवेदन रिजेक्ट होने पर आपत्ति दर्ज कैसे करे 2023

Ladli Bahna Yojana Me Reject Form Ki Aapatti Kaise Darj Kare: लाडली बहना योजना में आवेदन रिजेक्ट होने पर आपत्ति दर्ज कैसे करे 2023
x
Ladli Bahna Yojana Me Aapatti Darj Kaise Kare: मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा लाड़ली बहना योजना (MP Ladli Bahna Yojana) की शुरुआत मार्च में की गई थी. इस योजना का लाभ प्रदेश की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओ को मिल रहा है.

Ladli Bahna Yojana Me Form Reject Hone Par Aapatti Darj Kaise Kare, Ladli Behna Yojana Objection: मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा लाड़ली बहना योजना (MP Ladli Bahna Yojana) की शुरुआत मार्च में की गई थी. इस योजना का लाभ प्रदेश की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओ को मिल रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर और महिलाओ को मजबूत बनाने के लिए शिवराज सरकार ने Ladli Bahna Yojana की शुरुआत की थी. Ladli Bahna Yojana Form भरने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2023 राखी गई थी. मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा कल यानि 10 जून 2023 को महिलाओ के खाते में 1000 रूपए भेज दिए गए है. हर महीने की 10 तारीख को पात्र महिलाओ के खाते में 1000 रूपए भेज दिए जायेंगे.

Ladli Behna Yojana Me Objection Hone Par Aapatti Darj Kaise Kare

Ladli Bahna Yojana में प्रदेश की पात्र बहना को हर महीने 1000 रुपये अकाउंट में भेजे जायेंगे. इस हिसाब से हर महिंला को सालभर में 12000 रु उनके खाते में सीधे ट्रांसफर होंगे. बताते चले की लाडली बहन योजना (Ladli Bahna Yojana List) में कई ऐसी महिलाएं है जिनका फॉर्म किसी न किसी वजह से रिजक्ट (Ladli Bahna Yojana Form Reject) कर दिया गया है. अगर आपका आवेदन फॉर्म किसी कारणवश रिजेक्ट कर दिया गया है तो आप ऑनलाइन लाडली बहना योजना का आपत्ती दर्ज (Ladli Bahna Yojana Form Reject Online Process) कर सकते हैं.

Ladli Behna Yojana Me Aapatti Kaise Darj Karaye, Ladli Behna Yojana Me Awedan Reject Hone Par Aapatti Kaise Darj Karaye

-cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट में क्लिक करे.

-Ladli Bahna Yojana Website खुलने पर उसमे आपको आपत्ति दर्ज करने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

-इसके बाद आपको आपत्तिकर्ता का नाम भरना होगा.

-फिर मोबाइल नंबर भरना होगा।

-फिर कैप्चा कोड भरकर स्व-घोषणा को क्लिक करना होगा.

-उसके बाद ओटीपी प्राप्त करें बटन को सेलेक्ट कर देना है।

-ओटीपी प्राप्त करें के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे बॉक्स में भरकर खोजें बटन को सेलेक्ट कर देना है।

-इसके बाद आपने लाडली बहना योजना किसा कारण से रिजेक्ट हुआ है आपको इसकी जानकारी देनी होगी |फिर सारे दस्तावेजों के साथ आप अपनी आपत्ती दर्ज करेंगे |

-इस प्रकार आप घर बैठे लाडली बहना योजना के लिस्ट रिजेक्ट होने पर लाडली बहना योजना का आपत्ती ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं |

Next Story