- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Ladi Behna Yojana 3.0...
मध्यप्रदेश
Ladi Behna Yojana 3.0 In MP: बड़ा ऐलान! अब हर महीने मिलेंगे 1250 रुपए, आदेश हुआ जारी
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
26 Sept 2023 6:11 PM IST
x
Ladi Behna Yojana 3.0 In Madhya Pradesh: लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की शुरुआत मार्च महीने में की गई थी.
Ladi Behna Yojana 3.0 In MP | Ladi Behna Yojana 3.0 In Madhya Pradesh: लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की शुरुआत मार्च महीने में की गई थी. इस योजना का लाभ लाखो करोडो महिलाओ के द्वारा उठाया जा रहा है. इस योजना का में गरीब लड़कियों और महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद देने के लिए की गई है.
कुछ माह पहले शिवराज सिंह चौहान ने MP Ladli Behna Yojana के तहत 1250 रुपये हर महीने देने का ऐलान किया था. प्रदेश सरकार ने आज आदेश जारी कर घोषणा को पूर्ण कर दिया है. अब महिलाओ के अकाउंट में 1250 रूपए आना शुरू हो जायेंगे। लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये कर देंगे। लाडली बहना योजना की शुरुआत हुई है। इसके तहत 21 से 60 वर्ष के उम्र की पात्र बहनों को हर महीने 1 हजार रुपए की सहायता दी जाती है।
इन्हे मिलेगा लाभ
- मध्यप्रदेश की स्थाई निवासी है।
- महिला की उम्र कम से कम 23 वर्ष हो।
- महिला विवाहित हो।
आवेदन कैसे करें
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
- आवेदन करने के लिए नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों, वार्ड कार्यालय या कैंप स्थल पर जाएं और लाडली बहना योजना फॉर्म भरकर जमा करें।
- कैंप स्थल और वार्ड या आंगनबाड़ी केंद्र पर आपके आवेदन की प्रविष्टि सीएम लाडली बहना ऐप में की जाएगी। सीएम लाडली बहना ऐप डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर पर जा सकते हैं।
TagsLadli Behna Yojana Forth Installment In MPLadli Behna Yojana Forth Installment In Madhya PradeshMP Ladli Behna YojanaMadhya Pradesh Ladli Behna YojanaLadli Behna Yojana me parityag kaise kareLadli Bahna Yojana New Online Form DateLadli Behna Yojana third Round RegistrationLadli Behna Yojana Third Round New Registration Date
Next Story