- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MPPEB TET Varg 3...
MPPEB TET Varg 3 परीक्षा के लिए केवल 10 दिन शेष, कभी-भी जारी हो सकते हैं प्रवेश पत्र, जानिए डाउनलोड करने की प्रोसेस एवं अन्य जरूरी दिशानिर्देश
MPPEB TET Exam Date, Admit Card, Rules, Recruitment Process: मध्य प्रदेश में होने वाली TET परीक्षा (शिक्षक पात्रता परीक्षा) वर्ग तीन, 5 मार्च से शुरू होने जा रही है। यह परीक्षा का अभ्यर्थी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की तिथियां को घोषित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में लगभग 11 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे।
MPPEB TET Exam को दो शिफ्ट्स में आयोजित कराया जायेगा। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) द्वारा TET वर्ग 3 परीक्षा से सम्बंधित दिशानिर्देश भी जारी कर दिया है।MPPEB TET (mptet varg 3 admit card) को भी जल्द ही जारी करने के कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि परीक्षा शुरू होने के लिए केवल 10 दिन बचे है। इसलिए किसी भी वक्त परीक्षा बोर्ड एमपीटीईटी वर्ग तीन (mptet varg 3 admit card) का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है।
MPPEB TET Varg 3: इन शहरो में आयोजित होगी परीक्षा
एमपीटीईटी वर्ग तीन परीक्षा ((mptet varg 3 exam) मध्य प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा व बालाघाट में होगी।
MP TET Varg 3 Exam Rules and Regulations:
- पहले भरे गए एवं नए आवेदक दोनों विभागों के पदों के लिए मान्य होंगे
- एमपीटीईटी वर्ग तीन परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित होगी
- परीक्षा केंद्राें पर रिपोर्टिंग के लिए एक घंटे पहले पहुंचना होगा
- एमपीटीईटी वर्ग तीन परीक्षा निर्धारित तारीखों पर 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में किया जाएगा
- पहली परीक्षा सुबह 9.30 बजे तो दूसरी दोपहर 3 बजे से शुरू होगी
- MPPEB TET Exam के लिए उम्मीदवारों को पहले शिफ्ट के लिए सुबह 8.30 बजे तो दूसरी पाली की परीक्षा के लिए दोपहर 2 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य है
- MPPEB TET Exam के परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर, लॉग-टेबल, आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी
- उम्मीदवार अपने साथ काला बॉल प्वाइंट पेन ले जाएं
- जिनके पास एमपी वर्ग 3 एडमिट कार्ड (MP Varg 3 Admit Card) नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा।
MPPEB TET Varg 3 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
- मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
- आपको वेबसाइट के होम पेज में TET Varg 3 Exam Admit Card का टैब दिखाई देगा
- उसी विकल्प पर क्लिक करें और अब इसमें नया टैब खुल जायेगा
- आवश्यक क्रेडेंशियल भरे और सर्च के विकल्प पर क्लिक करें
- प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें
- और इसका प्रिंट आउट निकलवा लें