मध्यप्रदेश

किसान आंदोलन 12 को रीवा में, व्लाक स्तरीय किसानों की तैयारी बैठक 9 को मझियार में, आयेंगे प्रदेश के दिग्गज नेता

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:12 PM IST
किसान आंदोलन 12 को रीवा में, व्लाक स्तरीय किसानों की तैयारी बैठक 9 को मझियार में, आयेंगे प्रदेश के दिग्गज नेता
x
किसान आंदोलन किसान बिल के विरोध में देश भर में लगी आग मध्य प्रदेश के रीवा जिले तक आ पहुंची है। जिले में भी किसान संगठित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे

किसान आंदोलन 12 को रीवा में, व्लाक स्तरीय किसानों की तैयारी बैठक 9 को मझियार में, आयेंगे प्रदेश के दिग्गज नेता

रीवा / किसान आंदोलन : किसान बिल के विरोध में देश भर में लगी आग मध्य प्रदेश के रीवा जिले तक आ पहुंची है। जिले में भी किसान संगठित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 12 जनवरी को जिला मुख्यालय रीवा में किसान एकत्र होकर विरोध करेंगे। वहीं इसी तारतम्य में व्लाक किसान कांग्रेस द्वारा मझियार मेें 9 जनवरी को एक बैठक का आयोजन किया गया है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए व्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि 9 को देापहर 12 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ल भगत की मौजूदगी में तैयारी बैठक होगी। उन्होने ब्लाक के सभी किसानों से इस बैठक में शामिल होने की अपील की है।

किसान आंदोलन 12 को रीवा में, व्लाक स्तरीय किसानों की तैयारी बैठक 9 को मझियार में, आयेंगे प्रदेश के दिग्गज नेता
व्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह

यह भी पढ़े : एमपीः जमुनी नदी में गिरी कार, पिता,पुत्र और पुत्री की मौत

यहाँ क्लिक करे : Amazon Hot Deals :

वहीं उन्होने बताया कि विरोध प्रर्दशन में प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेताओं के शामिल होगे। जिसमें राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री हर्ष यादव, राष्ट्रय सचिव व सह प्रदेश प्रभारी संजय कपूर, किसान कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर शामिल होंगे।ज्ञात हो कि इस आंदोलन में प्रदेश के कई बडे नेताओं की मौजूदगी रहेगी। रीवा के पद्मधर पार्क में किसान बिल के विरोध किया जायेगा। वहीं किसानों से शामिल होने की अपील की जा रही है। कहा गया है कि अगर किसान जागरूक होकर इस काले बिल का विरोध नही करेगा तो आने वाला समय किसानों के हित में नही हैं।

यह भी पढ़े : Jio के नेटवर्क में किसान आंदोलन का असर, कट रहे कनेक्सन

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story